विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2016

अब कैंसर की दवाओं में होगा भांग का इस्तेमाल

अब कैंसर की दवाओं में होगा भांग का इस्तेमाल
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के कैंसर रोगी, दर्द निवारक के रूप में जल्द ही औषधीय भांग (कैनबिस) का सेवन कर पाएंगे, क्योंकि अधिकारियों ने इन दवाओं की अनुमति को कानूनी रूप से लागू करकने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके तहत ऑस्ट्रेलिया की संघीय संसद ने हाल ही में एक कानून पारित कर चिकित्सा और वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए भांग की खेती को मंजूरी दे दी है। 

भांग से बने कैप्सूल न्यू साउथ वेल्स के 300 कैंसर रोगियों के लिए बनाए गए हैं, जिन्हें कीमोथैरेपी के दौरान उल्टी और उबकाई के पारंपरिक उपचारों से लाभ नहीं मिल रहा है। 

न्यू साउथ वेल्स के मुख्य माइक बेयर्ड ने एक बयान के दौरान कहा कि, "औषधीय भांग में गंभीर स्थिति से जूझ रहे लोगों को अविश्वसनीय लाभ पहुंचाने का गुण है।" 

न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्लू) द्वारा किए गए परीक्षण के तहत कनाडा की 'टिलरे' कंपनी की दवा (टैबलेट) का परीक्षण किया गया था। 

ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री सुसान ले का कहना था, "यह उपचार का अहम हिस्सा था, लेकिन इसका उपयोग नहीं किया जा सकता था। लेकिन अब हम स्थानीय स्तर पर उत्पादित भांग प्रॉडक्ट्स को खेतों से चिकित्सालयों तक पहुंचता देख सकेंगे।" 

इस योजना के तहत एक मान्य अनुमति वाली वैज्ञानिक और चिकित्सा उद्देश्य वाली भांग की खेती से निर्मित उत्पाद का उपयोग रोग को दूर करने के लिए किया जा सकेगा।



 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cancer Disease, Australia, Cannabis, Cannabis Products, कैंसर रोग, अस्ट्रेलिया, भांग, भांग से बने उत्पाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com