विज्ञापन
This Article is From May 10, 2016

ऑटिज्म, कैंसर के 43 समान जीन खोजे गए

ऑटिज्म, कैंसर के 43 समान जीन खोजे गए
न्यूयॉर्क: अमेरिकी शोधार्थियों ने ऐसे 43 विशिष्ट जीन की खोज की है, जो ऑटिज्म संवेदनशीलता के साथ जुड़े हुए हैं। इसके अलावा कैंसर से भी इनका संबंध है। निष्कर्ष बताते हैं कि कुछ ऐसी कैंसर की दवाएं हैं, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार के इलाज में प्रयोग हो सकती हैं। जिसके लिए वर्तमान में कोई इलाज मौजूद नहीं है।

इन जीनों की समानता से कैंसर में प्रयोग होने वाली कुछ दवाओं को ऑटिज्म रोग में इस्तेमाल किया जा सकता है।

युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के यूएस डेविड एमआईएनडी इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर जैक्लीन क्रॉली ने कहा, "इतनी बड़ी संख्या में जीनों का ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार और कैंसर से संयोजन का यह अद्भुत संयोग वैज्ञानिक साहित्य में पहले कभी सामने नहीं आया था।"

संभावित आम जैविक तंत्र बताते हैं कि कैंसर की चिकित्सा में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का प्रयोग न्यूरोडेवलपमेंट विकारों को दूर करने में किया जा सकता है।

यह शोध 'ट्रेंड्स इन जेनेटिक्स' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Autism, Cancer, Genes, Discovered, ऑटिज्म, कैंसर, जीन, खोज