विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2021

Cheesy Ramen Noodles Recipe: सिर्फ 4 इंग्रेडिएंट से बनाएं यह टेस्टी चीज़ी रेमन नूडल्स

अब एक और चीज़ी रेमन रेसिपी ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए सिर्फ चार सिंपल इंग्रेडिएंट की जरूरत होगी.

Cheesy Ramen Noodles Recipe: सिर्फ 4 इंग्रेडिएंट से बनाएं यह टेस्टी चीज़ी रेमन नूडल्स
चीज़ी रेमन नूडल एक 4 इंग्रेडिएंट वाली रेसिपी है जिसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है.

इंस्टेंट नूडल एक ऐसी चीज है जो इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खूब खींचती है. हमने इंस्टैंट नूडल्स या रेमन का इस्तेमाल करते हुए कई तरह की रेसिपी बनते हुई देखी होगी. हाल ही में, कोरियाई शैली में बने मसालेदार रेमन नूडल्स की एक स्वादिष्ट रेसिपी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस बनाने के लिए सिर्फ कुछ ही चीजों की जरूरत पड़ेगी और इस बात की गारंटी है कि इस सिंपल इंस्टेंट नूडल्स रेसिपी को देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. और अब एक और चीज़ी रेमन रेसिपी ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए सिर्फ चार सिंपल इंग्रेडिएंट की जरूरत होगी. आइए जानते हैं क्या है वो-

चीज़ी रेमन नूडल एक 4 इंग्रेडिएंट वाली रेसिपी है जिसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. आपको बस रेमन या इंस्टेंट नूडल्स का एक पैकेट, चीज़ के दो स्लाइस, कुछ दूध और कुछ मसालेदार श्रीराचा सॉस चाहिए होगा. आप रेसिपी में किसी भी चिली गार्लिक सॉस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

चीज़ी रेमन के पीछे बेसिक आइडिया यह है कि मसालेदार सॉस और चीज़ का स्वाद एक साथ पूरी तरह से अच्छे से मिल जाए.  जिस तरह से हमारे पास भारत में चिल्ली चीज़ टोस्ट या चिल्ली चीज़ डोसा का है, वैसे ही 4-इंग्रेडिएंट चीज़ रेमन नूडल्स भी मसालेदार और चीज़ का सही मिश्रण है.

कैसे बनाएं 4-इंग्रेडिएंट चीज़ रेमन नूडल्स | झटपट चीज़ी इंस्टेंट नूडल्स रेसिपी
 

सबसे पहले रेमन नूडल्स को पानी में उबाल लें और एक तरफ रख दें. अब एक नॉन स्टिक पैन में मक्खन का क्यूब लें और इसे पिघलने दें. यह पूरी तरह से ऑप्शनल इंग्रेडिएंट है, जिसे आप छोड़ सकते हैं. इसके बाद पैन में लगभग दो बड़े चम्मच दूध डालें. उन्हें आपस में अच्छे से मिला लें, और जब दूध उबलने लगे, तो पैन में चीज़ के दो स्लाइस डालें. अब सभी को आपस में अच्छे से मिलाकर एक रिच और चीज़ी सॉस तैयार कर लें. अब एक बड़ा चम्मच श्रीराचा या चिली सॉस डालें और अच्छी तरह मिलाएं.  उबले हुए नूडल्स डालें और आनंद लें!

तो, अगली बार जब भी आप नई नूडल रेसिपी के मूड में हों, तो इस 4-इंग्रेडिएंट चीज़ रेमन को ट्राई करें. हम शर्त लगाते हैं कि आप इसे दोबारा जरूर बनाएंगे!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com