डिप्रेशन की समस्या बढ़ा सकता है ओपिओइड (एनेसथीसिया) का इस्तेमालः अध्ययन

डिप्रेशन की समस्या बढ़ा सकता है ओपिओइड (एनेसथीसिया) का इस्तेमालः अध्ययन

नई दिल्ली:

पूरा दिन बिस्तर पर पड़े रहना, एक्सरसाइज़ न करना, सुबह उठकर पार्क न जाना, घर में चहल-पहल न करने की वज़ह से कई बार हमारे शरीर के कई हिस्सों में दर्द की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में हम या तो कोई दवाई ले लेते हैं या फिर ओपिओइड (एक प्रकार का एनेसथीसिया) का सेवन करते हैं।
 
अगर आप इन दवाओं और ओपिओइड के आदि हो चुके हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि एक नए शोध के मुताबिक दर्द से राहत पाने के लिए लंबे समय तक ओपिओइड का सेवन करना डिप्रेशन का कारण बन सकता है।
 
अमेरिका के सेंट लुईस यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर जेफरी स्केरर ने कहा कि लंबे समय तक ओपिओइड के सेवन से अवसाद पैदा होता है। स्केरर ने बताया, 'मरीजों व चिकित्सकों को बता दें कि 30 दिनों से अधिक समय तक अगर आप ओपिओइड का सेवन करते हैं, तो डिप्रेशन का खतरा बढ़ जाता है।'

यह अध्ययन पत्रिका ‘एनल्स ऑफ फैमिली मेडिसिन’ में प्रकाशित हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com