विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2021

Drinks For Heart: हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार हैं ये तीन ड्रिंक

Drinks For Heart Health: भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल के चलते दिल को कई समस्याएं होने लगती हैं. दिनों दिन दिल के मरीजों की संख्या बढ़ती है जा रही है. दिल को सेहतमंद रखने के लिए एंटी-ऑक्सिडेंट्स, पोषण से भरपूर फूड्स और ड्रिंक का सेवन करना चाहिए.

Drinks For Heart: हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार हैं ये तीन ड्रिंक
Drinks For Heart: जिन लोगों का वज़न ज्यादा है, उनको दिल संबंधी समस्याओं का खतरा ज्यादा है.

Drinks For Heart Health In Hindi:  भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल के चलते दिल को कई समस्याएं होने लगती हैं. दिनों दिन दिल के मरीजों की संख्या बढ़ती है जा रही है. सबसे ज्यादा असंतुलित खान-पान का असर दिल पर पड़ता है. आपको बता दें कि जिन लोगों का वज़न ज्यादा है, उनको दिल संबंधी समस्याओं का खतरा ज्यादा है. दिल हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. अगर हमारा दिल स्वस्थ है, तो हमें शरीर के बाकि हिस्सों को भी स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है. दिल को सेहतमंद रखने के लिए एंटी-ऑक्सिडेंट्स, पोषण से भरपूर फूड्स और ड्रिंक का सेवन करना चाहिए.  तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही ड्रिंक के बारे में बताते हैं जो दिल को दुरुस्त रखने के साथ-साथ शरीर को भी स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं.

दिल को सेहतमंद रखने के लिए इन ड्रिंक्स का करें सेवनः

1. ब्रोकली और पालक ड्रिंकः 

ब्रोकली और पालक दोनों को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इनमें कैरोटेनोइड्स नामक तत्व पाया जाता है, जो हार्ट को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. इन दोनों चीजों से बने ड्रिंक का सेवन करने से शरीर से खराब चीजों को बाहर निकालने और हार्ट को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.

fhvjh5fg

ब्रोकली और पालक दोनों को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. Photo Credit: iStock

2. गाजर और चुकंदर ड्रिंकः

चुकंदर में नाइट्रेट्स होते हैं जो शरीर में जाकर निट्रिक ऑक्साइड में बदल जाते हैं, तो वहीं गाजर में नाइट्रेट होता है, जिससे ब्लड फ्लो अच्छा होता है. इतना ही नहीं गाजर में बीटा-कैरोटीन होता है जो ब्लड वेसेल को क्लीन करने में मदद कर सकता है. गाजर और चुकंदर के जूस का सेवन करने से दिल को दुरुस्त रखा जा सकता है.

3. खीरा और पुदीना ड्रिंकः

गर्मियों के मौसम में खीरे को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. खीरे में लगभग 95 प्रतिशत पानी पाया जाता है. इतना ही नहीं इसमें फाइबर के गुण भी पाए जाते हैं, तो वहीं फ्रेश पुदीने में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए और विटामिन के पाया जाता है. इन दोनों चीजों से बने ड्रिंक का सेवन करने से खराब कोलेस्ट्रॉल को कम और हार्ट को हेल्दी रखा जा सकता है.

What Happens During Menopause? | बात-बात पर आता है रोना, हो सकता है मेनोपॉज का लक्षण, जानें सबकुछ

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Diabetes Dessert: डायबिटीज रोगियों के लिए बेस्ट है ये शुगर फ्री फिरनी
Benefits Of Eating Grapes: इम्यूनिटी को बढ़ाने से लेकर वजन को घटाने तक, अंगूर खाने के जबरदस्त लाभ
Cashews For Health: काजू खाने के 8 कमाल के फायदे
Pesto Chicken: डिनर में चाहते हैं कुछ यूनिक तो ट्राई करें पेस्तो चिकन रेसिपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: