
Ekta Kapoor: फिल्म और टेलीविजन निर्माता एकता कपूर ने अपने बेटे रवि कपूर का दूसरा जन्मदिन 27 जनवरी 2021 को अपने घर पर मनाया. बर्थडे में फिल्म और टेलीविजन जगत के कई लोकप्रिय चेहरों ने अपने बच्चों के साथ भाग लिया. इस लिस्ट में करण जौहर और उनके बच्चे यश और रूही, जेनेलिया और रितेश देशमुख अपने बेटों के साथ, नीलम कोठारी सोनी अपनी बेटी और कई अन्य के साथ शामिल थे. पार्टी से तस्वीरें और वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गए लेकिन जो बात हमारे दिल को भा गई वह थी रितेश द्वारा साझा किया गया एक प्यारा वीडियो जिसमें हम बर्थडे बॉय को उसकी मां के साथ केक काटते हुए देख सकते हैं. यूनिक पीले केक ने निश्चित रूप से कैंडीज और मार्शमॉलो से भरी टेबल के साथ सभी का ध्यान खींचा! तस्वीरों को यहां देखें:

लवली केक के अलावा, मेनू भी था जिसमें हेस्ट को ध्यान में रखते हुए प्लान किया गया था. जेनेलिया ने केक काटने वाले वीडियो को रितेश द्वारा दोबारा शेयर किया और एकता को उनके वेज फूड को प्रिफ़्रन्स देने के लिए धन्यवाद दिया. यहां उन्होंने क्या शेयर किया है:


फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Dark Chocolate For Health: दिल को दुरुस्त रखने में मददगार है डार्क चॉकलेट, जानें 6 अद्भुत लाभ!
Veg Manchurian Recipe: रेस्टोरेंट-स्टाइल से घर पर बनाएं टेस्टी वेज मंचूरियन, यहां जानें विधि
Aloe Vera For Health: त्वचा ही नहीं सेहत के लिए भी लाभदायक है एलोवेरा का इस्तेमाल, जानें चार फायदे
Ginger Side Effects: डायबिटीज रोगियों के लिए हानिकारक है अदरक का अधिक सेवन, जानें पांच नुकसान!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं