
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नाती आज 21 साल की हो गई हैं. और इसके दिन जैसा कि जाहिर है परिवार के लोग उन्हें सोशल मीडिया पर भी विश कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की एकलौती बेटी और नव्या की मां श्वेता नंदा ने अपनी बेटी की एक थ्रोबैक पिक्चर साझा की है वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर नव्या की तस्वीर शेयर की है. अभिषेक ने नव्या का 'कूलेस्ट किड इन दी वर्ल्ड' कहा है. अभिषेक ने यह भी कहा है कि यह यंग डीवा हमेशा मामू की लड़ली रही है. नव्या के परिवार वालों के अलावा नव्या अपने खूबसूरत अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
Too Sweet! है कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी का कार्ड, देखें तस्वीरें...
क्योंकि नव्या नंदा का जन्मदिन है तो भई केक का जिक्र आना भी लाजमी है. लेकिन नव्या के केक पर किसी और की नजर है. जी हां, इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में नव्या नवेली अपना केक काटते हुए दिख रही हैं. यह केक देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है. इस मौके पर उनके साथ ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, नव्या की मां श्वेता नंदा और सबसे आगे खड़ी अभिषेक ऐश्वार्य की बेटी आराध्या दिख रहे हैं. वीडियो में केक तो है ही क्यूट, लेकिन एक चीज जो बेहद क्यूट है वह है अराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) जी हां, दरअसल, इस वीडियो में अराध्या सबसे आगे खड़ी हैं और बेहद ही प्यारे अंदाज में बस केक को देखे जा रही हैं.
Food Care: बांझपन का खतरा बढ़ा देती है शरीर में आयोडीन की कमी, जानें कैसे बचें
एक नजर नव्या नवेली के बर्थडे सेलिब्रेशन के इस वीडियो पर- Take a look at the inside video from Navya Nanda's birthday celebrations:
तो देखा आपने. है न केक बेहद खूबसूरत? इस केक पर काफी स्टार्स लगे हैं और नव्या की उम्र का अंक भी लिखा है. इस वीडियो में हम जया बच्चन को देख सकते हैं नव्या की मदद करते हुए. हम इस बात को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं रखते कि यह वीडियो कहां शूट किया गया है, लेकिन यह नव्या के छोटे भाई अगसत्या नंदा की प्रोफाइल पर दिखा.
Methi For Weight Loss: मेथी के पत्ते करेंगे वजन कम, जानें कैसे
Methi Ka Ladoo For Diabetes: सर्दियों की यह मिठाई करेगी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल, जानें कैसे...
Diabetes: जानिए ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में कैसे फायदेमंद है अदरक
Navya Nanda a very happy 21st birthday!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं