
Neha Dhupia Midnight Snack: वफ़ल, पेनकेक्स और क्रोइसैन जैसे ब्रेकफास्ट के पूरी दुनिया में फैन बेस है. हमारी कई फेवरेट सेलिब्रिटी को सॉफ्ट और फ्लाफी पैनकेक खाते या एक से अधिक बार क्रंची क्रोइसैन का आनंद लेते हुए देखा गया है. हालांकि, मां बनने वाली नेहा धूपिया ने अपने ब्रेकफास्ट की प्लेट का आनंद लेने का एक स्पेशल तरीका खोजा है- इसे आधी रात को खाकर. जी हां, एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आधे -काटे हुए क्रोइसैन की आधी रात को ब्लूबेरी जैम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, क्योंकि वह अपने पजामे में एक शांतिपूर्ण रात का आनंद ले रही है. यहां देखिए तस्वीरः

नेहा धूपिया मिड नाइट स्नैक के मजे लेती.
Neha Dhupia: नेहा धूपिया ने इन ड्रूल वर्थी ट्रीट के साथ की वीक की शुरूआत, देखें तस्वीरें
ऐसा लगता है कि नेहा को पता चल गया है कि क्रोइसैन खाने का कोई सही समय नहीं है, अगर यह आपके हाथों में है- तो यही आपका सही समय है! जब वह आधी रात में बींच की होड़ में थी, तो क्या हम आपको एक और ड्रूल वर्थी ट्रीट दिखा सकते हैं जो नेहा और अंगद को हाल ही में माता-पिता बनने की खुसी में गिफ्ट के रूप में दिया गया था. एक डिकैडेंट और गूई चॉकलेट केक, जिसे हर तरफ पिघली हुई चॉकलेट के साथ क्रंची और क्रीमी हेज़लनट चॉकलेट के साथ टॉप किया गया था. केक ने हमारी क्रेविंग को सबसे ज्यादा बढ़ा दिया. इसे यहां देखेंः

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम AMA सेशन में कहा "आइसक्रीम मुझे स्कूल की याद दिलाती है"
मां बनने वाली नेहा आने वाली थ्रिलर फिल्म 'ए थर्सडे' की शूटिंग खत्म करने के बाद रेस्ट कर रही हैं. नेहा एक थ्रिलर एक्शन फिल्म 'सनक' में विद्युत जामवाल के साथ सिल्वर स्क्रीन पर भी दिखाई देंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं