विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2022

Right Time To Eat These Food: अगर आप भी करते हैं इन चीजों का सेवन तो जान लें इन्हें खाने का सही समय

Best Time To Eat These Food: सेहतमंद रहने के लिए हम बहुत सी हेल्दी चीजों का सेवन करते हैं. लेकिन, इन सबके बाद भी हमें वो परिणाम नहीं मिलता, जो हमें चाहिए होता है. दरअसल हर चीज खाने का एक सही समय होता है.

Right Time To Eat These Food: अगर आप भी करते हैं इन चीजों का सेवन तो जान लें इन्हें खाने का सही समय
Right Time To Eat These Food: सही समय में सही चीज का सेवन सेहत को कई लाभ पहुंचाने का काम करता है.

Best Time To Eat These Food:  सेहतमंद रहने के लिए हम बहुत सी हेल्दी चीजों का सेवन करते हैं. लेकिन, इन सबके बाद भी हमें वो परिणाम नहीं मिलता, जो हमें चाहिए होता है. दरअसल हर चीज खाने (What Is The Right Time To Eat Food) का एक सही समय होता है. जानकारी की कमी के चलते हम उन्हें सही समय पे नहीं खाते हैं. अगर आप सही समय पे उस चीज का सेवन नहीं करते, तो आपको फायदा की जगह नुकसान पहुंच सकता है. कई लोगों का ये मानना होता है कि हेल्दी फूड्स तो सेहत के लिए फायदेमंद हैं. और इन्हें हम कभी भी खा सकते हैं लेकिन, ऐसा नहीं है. सही समय में सही चीज का सेवन सेहत को कई लाभ पहुंचाने का काम करता है, ठीक उसी प्रकार गलत समय पर कुछ चीजों का सेवन सेहत पे बुरा असर भी डाल सकती हैं, तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में.

किस समय कौन सा फूड्स खाना सेहत के लिए है फायदेमंदः

1. दही-

दही को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है लेकिन, दही खाने का एक समय है दही को आप दिन में कभी भी खा सकते हैं, जो पाचन को बेहतर बनाने में मददगार है. लेकिन, दही का रात के समय सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. 

uup348bg

दही को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है  

2. केला-

केले को फाइबर से भरपूर माना जाता है. केले का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. केले को दोपहर के समय खाना सबसे अच्छा माना जाता है.

3. सेब-

सेब एक ऐसा फल है जो पोषक तत्वों का भंडार है. सेब को सुबह के समय खाना सबसे अच्छा माना जाता है. रात के समय सेब खाने से पाचन गड़बड़ हो सकता है.

4. चावल-

चावल भारतीय खाने का एक अहम हिस्सा है. चावल के बिना तो खाना अधूरा सा लगता है. लंच के समय चावल का सेवन सबसे अच्छा माना जाता है.

5. दाल-

दाल और बींस प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरपूर मानी जाती हैं. दाल और बींस का सेवन दिन के समय करना सबसे अच्छा हो सकता है. 

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Palak Egg Curry: हेल्दी और टेस्टी डिनर के लिए बनाएं पालक एग करी
Badam Ke Fayde: सर्दियों में डाइट में क्यों शामिल करना चाहिए बादाम, जानें पांच कारण
How To Keep Spices Fresh: मसालों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स
Diabetes Friendly Recipes: डायबिटीज के हैं मरीज तो इन रेसिपीज को करें ट्राई, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी बरकरार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com