विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2021

Foods For Brain Health: मेमोरी को शार्प करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 शानदार फूड्स!

Best Foods For Brain Health: दिमाग को तेज करने के लिए कहा जाता है कि बादाम खाना चाहिए. बादाम मेमोरी को शार्प करने में मदद करता है. लेकिन केवल बादाम खाने से ही आप इंटेलिजेंट नहीं बन सकते. आपको बता दें कि दिमाग को तेज करने के लिए आप उन चीजों को डाइट में शामिल करें, जो दिमाग की क्षमता को बढ़ाते हैं.

Foods For Brain Health: मेमोरी को शार्प करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 शानदार फूड्स!
Foods For Brain: दिमाग हमारे शरीर का सबसे अभिन्न अंग है.

Best Foods For Brain Health: दिमाग की ताकत और शार्प मेमोरी के लिए हम सभी अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. दिमाग को तेज करने के लिए कहा जाता है कि बादाम खाना चाहिए. बादाम मेमोरी को शार्प करने में मदद करता है. लेकिन केवल बादाम खाने से ही आप इंटेलिजेंट नहीं बन सकते. दिमाग हमारे शरीर का सबसे अभिन्न अंग है. दिमाग को हेल्दी रख के हम शरीर को भी हेल्दी रख सकते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि दिमाग को तेज करने के लिए कौन सा फूड फायदेमंद होता है. नहीं न! अगर दिमाग हेल्दी है तो हम कोई भी काम सही ढंग से कर सकेंगे. आपको बता दें कि दिमाग को तेज करने के लिए आप उन चीजों को डाइट में शामिल करें, जो दिमाग की क्षमता को बढ़ाते हैं. क्योंकि ज्यों-ज्यों उम्र बढ़ती है, हमारा दिमाग सिकुड़ने लगता है और कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं. इससे याददाश्त कमजोर होने लगती है. इसलिए जरूरी है हेल्दी डाइट. अगर आप जानना चाहते हैं कि दिमाग के लिए पोष्टिक आहार कौन से होते हैं तो हम यहां कुछ फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके दिमाग तो तेज करने में मदद कर सकते हैं. 

दिमाग को तेज करने में मददगार हैं ये फूड्सः

1. अखरोटः

अखरोट दिमाग के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसमें कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो दिमाग की सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. अखरोट के सेवन से दिमाग को तेज किया जा सकता है.

lslfg4bg

अखरोट के सेवन से दिमाग को तेज किया जा सकता है. 

2. डार्क चॉकलेटः

डार्क चॉकलेट में कोको होता है. कोको में एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट होता है जिसे फ्लेवोनॉयड्स कहते हैं. एंटीऑक्सिडेंट दिमाग के स्वास्थ्य के लिए जरूरत हैं. डार्क चॉकलेट के सेवन से याददाश्त को कमजोर होने से बचा सकते हैं.

3. बेरीः

बेरी में एंटीऑक्सीडेंट फ्लेवोनॉएड्स मौजूद होता है, जो ब्रेन सेल्स को मजबूत करता है. दिमाग की शक्ति को बढ़ाता है. ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी, रैस्पबेरी आदि को डाइट में शामिल कर दिमाग को तेज बना सकते हैं.

फैटी लिवर क्या है, कितने प्रकार का होता है, लिवर पर बढ़ा फैट एक गंभीर रोग होता है, जानें हर बात इस वीडियो में, एनडीटीवी सेहत वेहत को लाइक और सब्सक्राइब करें.

4. मछलीः

मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड और पौष्टिक फैट से भरपूर है. मछली के सेवन से मस्तिष्क की कोशिकाओं को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. मछली दिमाग को तेज करने में मददगार. 

5. साबुत अनाजः

साबुत अनाज स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. गेहूं, ज्वार, बाजरा, ब्राउन राइस में जरूरी विटामिन और फाइबर होते हैं, जो दिमाग को तेज बनाते में मदद कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

मीरा कपूर ने शेयर की अपनी मां की बनाई स्पेशल डिश-Recipe Inside

Gola Roti: बंगाली स्टाइल में बनने वाले इस नमकीन पैनकेक को ब्रेकफास्ट में एक बार जरूर करें ट्राई(Recipe Inside)

पराठे खाने के शौकीन हैं तो ट्राई करें यूनिक स्टफ्ड डीप-फ्राइड पराठा-Recipe Inside

Diabetes Diet: चार आटे से बनने वाली यह मल्टीग्रेन इडली ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में करेगी मदद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: