
बुधवार को सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) पंचतत्व में विलीन हो गईं. लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में बीजेपी की वरिष्ठ नेता का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता लोधी रोड शवदाह गृह में मौजूद रहे. इसके अलावा सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद और अन्य नेता भी यहां मौजूद रहे. पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार शाम को कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. सुषमा स्वराज आम लोगों मे बेहद लोकप्रिय थीं. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मंगलवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. अपनी सेहत को देखते हुए बीजेपी की वरिष्ठ नेता ने इस बार लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़े थे. नौ बार सांसद रहीं सुषमा स्वराज का साल 2016 में सुषमा स्वराज का गुर्दा प्रतिरोपित किया गया था. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित लगभग सभी नेताओं ने शोक जताया.
5 बुरी आदतें जो आपको करती हैं बीमार, Healthy Heart के लिए खाने की इन आदतों को बदलें...
सुषमा स्वराज ने हर दिल में जगह बनाई है. यही वजह है कि दुनिया भर से उन्हें लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं फूड जगत के जानेमाने चेहरे मिशेलिन स्टार शेफ विकास खन्ना. विकास खन्ना ने सुषमा स्वराज के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. विकास खन्ना ने उन्हें "मदर इंडिया" के रूप में प्रतिष्ठित किया. बुधवार सुबह के विकास खन्ना ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया-
जिसमें उन्होंने लिखा '' अपनी हर न्यूयॉर्क ट्रिप पर मुझे आपके लिए खाना बनाने का मौका देने के लिए शुक्रिया.'' इसके साथ ही शेफ ने लिखा '' और मुझे हमेशा यह आशिर्वाद देने के लिए कि 'दुनिया को जीतो मेरे बेटे'. आपमें मदर इंडिया का भाव था.''
कैसा हो नाश्ता, जो दिल को बनाए रखे दुरुस्त
सुषमा स्वराज को लोगों का नेता होने के लिए हमेशा प्रशंसा मिली. उन्होंने अक्सर विदेश में संकट में फंसे भारतीयों की सहायता की. विदेश मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कई भारतीयों की मदद की जो ट्विटर पर उनके पास पहुंचीं.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
Heart Attack Causes, Prevention: क्या होते हैं हार्ट अटैक के कारण और दिल के दौरे से बचने के उपाय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं