Father’s Day 2021: कब है फादर्स डे, जानें इतिहास, महत्व और स्पेशल रेसिपी

Father’s Day 2021: हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल 20 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा. पिता अपने परिवारों को स्वस्थ और खुश रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं.

Father’s Day 2021: कब है फादर्स डे, जानें इतिहास, महत्व और स्पेशल रेसिपी

Father’s Day 2021: पिता परिवार के वो सदस्य होते हैं जो पूरे परिवार के भरण पोषण करते हैं.

खास बातें

  • इस साल 20 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा.
  • चॉकलेट केक किसे पसंद नहीं होगा
  • अपने पिता को अच्छा महसूस कराने के लिए उनकी पसंद की डिश बना सकते हैं.

Father's Day 2021:  हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल 20 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा. इस दिन को दुनिया भर में अलग-अलग तिथियों पर पिताओं के सम्मान के लिए मनाया जाता है. पिता परिवार के वो सदस्य होते हैं जो पूरे परिवार के भरण पोषण और अपने बच्चों के भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. अपने परिवारों को स्वस्थ और खुश रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. आपको बता दें कि इस दिन को सोनोरा स्मार्ट डॉस नाम की एक महिला ने बनाया था, जिसे उसके पिता ने 5 अन्य भाई-बहनों के साथ अकेले ही पाला था. वो पुरुष माता-पिता के लिए मातृ दिवस के समकक्ष एक आधिकारिक स्थापित करना चाहती थी. 19 जून, 1910 को, वाशिंगटन राज्य ने इस दिन को ‘फादर्स डे' के रूप में घोषित किया.

माइक्रोवेव चॉकलेट केक रेसिपीः

फादर्स डे के दिन अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए बच्चे उन्हें कुछ गिफ्ट, संदेश के साथ इस दिन को खास बनाने की कोशिश करते हैं. वैसे तो पिता और बच्चों के प्यार के लिए केवल एक दिन ही काफी नहीं, क्योंकि उनके प्यार और संघर्ष को शब्दों में बया नहीं किया जा सकता है. लेकिन फिर भी आप अपने पिता को अच्छा महसूस कराने के लिए इनकी पसंद की डिश बना सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी स्वीट रेसिपी बताते हैं जो आप अपने पिता के लिए फादर्स डे पर बना सकते हैं. चॉकलेट केक किसे पसंद नहीं होगा! आमतौर पर चॉकलेट केक को बेक करके बनाया जाता है जिसमें थोड़ा समय लग जाता है. लेकिन माइक्रोवेव का इस्तेमाल करके आप सिर्फ 5 मिनट में चॉकलेट केक रेडी कर सकते हैं.

o95gksio

चॉकलेट केक किसे पसंद नहीं होगा! 

माइक्रोवेव चॉकलेट केक की सामग्रीः

2 कप मैदा
1 3/4 कप कैस्टर या पाउडर शुगर
2/3 कप तेल, मक्खन या मारर्गीन
2/3 कप कोको पाउडर
1 कप पानी
1 टी स्पून वनीला एसेंस
1.5 टी स्पून बेकिंग सोडा
1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर
1 टी स्पून नमक
3 अंडा

माइक्रोवेव चॉकलेट केक बनाने की वि​धिः

एक टिन में बटर पेपर लगाएं या फिर टिन के बेस में तेल लगाएं और इसमें मैदा और चीनी छिड़के.
एक बाउल में मैदा, कोको, बेकिंग सोडा और पाउडर चीनी निकाल लें.
इसमें नमक, चीनी, फैट, पानी और वनीला डालें. इसे चम्मच या बीटर का इस्तेमाल करके अच्छी तरह मिला लें.
एक समय में एक अंडे को केक के बैटर में तोड़ें और इसे स्मूद होने तक फेंटे. बैटर थोड़ा चमकदार लगने लगेगा.
बैटर को दो अलग बर्तन में बांट दें.
एक केक को एक बार में बेक करें, इसे 2 से 3 मिनट के लिए कुक करें. बीच में रोक कर कंटेनर की साइड बदलें और अगले 2 मिनट पकाएं.
एक बार फिर इसकी साइड बदलें और 1 मिनट के लिए पकाएं. 5 मिनट बाद केक के टिन को बाहर निकालें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Raw Green Mango Benefits: गर्मियों में कच्चा आम खाने के चार अद्भुत फायदे
Fennel Seeds Water Benefits: सौंफ का पानी पीने के चार गजब के फायदे
Kalonji For Health: वजन घटाने के लिए ऐसे करें कलौंजी का सेवन, ये हैं इसके अन्य लाभ
Curry Leaves For Weight Loss: मोटापे की समस्या से परेशान हैं तो करी पत्ते का ऐसे करें सेवन