
Semolina Health Benefits: सूजी गेहूं से बनती है. सूजी को रवा के नाम से भी जाना जाता है. सूजी से बहुत से पकवान बनाएं जाते हैं. आपको बता दें कि सूजी से सिर्फ स्वादिष्ट व्यंजन ही नहीं बनाएं जाते बल्कि इससे कई स्वास्थ्य समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है सूजी को स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. सूजी में कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, वसा, प्रोटीन, विटामिन, विटामिन ए, राइबोफ्लेविन बी2, फोलेट बी9, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, सोडियम, जिंक के गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से दूर रखने में मददगार माने जाते हैं. सूजी को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. सूजी में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बिल्कुल नहीं होती है. सूजी को डाइट में शामिल कर ब्लड प्रेशर की समस्या से बचा जा सकता है. सूजी आसानी से पच जाती है. सूजी को वजन घटाने में भी काफी मददगार माना जाता है. अगर आप मोटापे की समस्या से परेशान हैं और वजन को कम करना चाहते हैं तो आप सूजी को डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा सूजी में पाए जाने वाले पोषक तत्व मांसपेशियों के निर्माण में भी मददगार माने जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको सूजी से मिलने वाले लाभों के बारे में बताते हैं.
सूजी से मिलने वाले लाभः (Suji Khane Ke Fayde)
1. एनीमियाः
सूजी में आयरन की मात्रा पाई जाती है. सूजी के सेवन से आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है जिन लोगों में खून की कमी है उन्हें नाश्ते में सूजी से बनी चीजों का सेवन करना चाहिए इससे खून की कमी को दूर किया जा सकता है.

सूजी में आयरन की मात्रा पाई जाती है. सूजी के सेवन से आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है Photo Credit: iStock
2. मोटापाः
मोटापे की समस्या से परेशान हैं तो सूजी आपकी मदद कर सकती है. सूजी में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है. जिससे खाना को पचने में अधिक समय लगता है और इस वजह से भूख जल्दी-जल्दी नहीं लगती जिससे हम वजन को कफी हद तक कम कर सकते हैं.
3. दिलः
सूजी को दिल की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. सूजी को डाइट में शामिल कर दिल संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से हार्ट अटैक जैसी खतरनाक बीमारी होने के खतरे को कम किया जा सकता है.
4. एनर्जीः
सूजी में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक पाई जाती है. जिस वजह से शरीर में हमेशा एनर्जी पर्याप्त मात्रा में बनती रहती है. सूजी के सेवन से एनर्जी की कमी को दूर किया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Benefits Of Coconut Water: ब्लड प्रेशर से लेकर एनर्जी तक जानें नारियल पानी पीने के गजब के फायदे!
Garlic Chicken: फटाफट घर पर आसानी से बनाएं लहसुनी मुर्ग, यहां जानें रेसिपी
Malaika Arora With Jam: मलाइका अरोड़ा इस होममेड जैम पर ड्रूल कर रही हैं, यहां देखें तस्वीर!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं