विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2021

Low-Calorie Salad: सिर्फ 15 मिनट में बनाएं टेस्टी लो-कैलोरी क्रीमी सलाद

Weight Loss Creamy Salad: सलाद सबसे ज्यादा संतोषजनक मील ऑप्शन में से एक है, खासकर जब आप वजन घटाने वाली डाइट पर हैं. जब हम कैलोरी की मात्रा को बनाए रखने और अपने पेट को भरने की कोशिश करते हैं, तो हमें एहसास होता है कि सलाद परफेक्ट मील है.

Low-Calorie Salad: सिर्फ 15 मिनट में बनाएं टेस्टी लो-कैलोरी क्रीमी सलाद
Low-Calorie Salad: बिना क्रीम के क्रीमी सलाद ऐसे बनाएं.

Weight Loss Creamy Salad:  सलाद सबसे ज्यादा संतोषजनक मील ऑप्शन में से एक है, खासकर जब आप वजन घटाने वाली डाइट पर हैं. जब हम कैलोरी की मात्रा को बनाए रखने और अपने पेट को भरने की कोशिश करते हैं, तो हमें एहसास होता है कि सलाद परफेक्ट मील है. हालांकि हमें इसके स्वाद के साथ तालमेल बिठाने में मुश्किल हो सकती है, लेकिन एक बार जब हम उन स्वादों को ढूंढ लेते हैं, जिनके साथ हम खेल सकते हैं, तो सही टेक्स्चर, टेस्ट और कॉम्बिनेशन प्राप्त करना आसान हो जाता है. और एक बार जब हम इसे खाने की आदत डाल लेते हैं, तो सलाद का एक हेल्दी बाउल वास्तव में एक गो टू मील बन जाता है!

सलाद, चाहे सब्जियों या फलों से बना हो, कैलोरी में कम माना जाता है. इसके कई लाभ भी हैं जैसे डाइट्री फाइबर से भरपूर होना, हृदय स्वास्थ्य में सुधार, वजन घटाने में सहायता और इम्यूनिटी को बढ़ावा देना!

ap9fe39g

सलाद डाइट्री फाइबर से भरपूर होना.

तो आज हम आपके लिए एक सलाद रेसिपी लेकर आए हैं जो न सिर्फ कम कैलोरी बल्कि क्रीमी भी है! जी हां, आपने सही पढ़ा- कम कैलोरी वाला क्रीमी सलाद. अब, हम जानते हैं कि आप सोच रहे होंगे कि क्रीम सलाद कैलोरी में कैसे कम हो सकता है, लेकिन हम पर विश्वास करें- यह है. अपने पसंदीदा मील को हेल्दी बनाने की कुंजी हमेशा सही ऑप्शन ढूंढना है. तो, बिना किसी देरी के इस क्रीमी सलाद का सेवन करें.

बिना क्रीम के क्रीमी सलाद कैसे बनाएंः (How To Make Creamy Salad Without Cream)

सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा सा हंग कर्ड या दही को गाढ़ी स्थिरता के साथ डालें. फिर स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च और चाट मसाला डालें. इसे तब तक अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि सभी फ्लेवर मिल न जाएं.

फिर इसमें बारीक कटा हुआ प्याज, गाजर, सलाद पत्ता, मटर, पनीर, चेरी टमाटर या अपनी पसंद की कोई भी सब्जी डालें. इन्हें मिलाएं और आनंद लें!

अगर आप इस सलाद को थोड़ा और मजेदार बनाना चाहते हैं, तो आप इसमें छोले या राजमा जैसे प्रोटीन मिला सकते हैं.

इस स्वादिष्ट क्रीमी सलाद को अपने घर पर आसानी से बनाएं और आनंद लें!

वेट लॉस क्रीमी सलाद की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Makhana For Weight Loss: मोटापा कम करने के लिए डाइट में शामिल करें मखाना, ये हैं अन्य लाभ
Side Effects Of Potato: आलू खाने के पांच हैरान करने वाले नुकसान
Calcium Rich Foods Without Dairy: दूध से ज्यादा इन 7 चीजों में पाया जाता है कैल्शियम
Prawn Tikka Masala: सीफूड खाने के शौकीन हैं तो ट्राई करें प्रॉन टिक्का मसाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com