विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

अब एक ब्लड टेस्ट से कई सालों पहले पता चल सकेगी डायबिटीज़ के होने की बीमारी

कई लोग डायबिटीज़ जैसी बीमारी से परेशान हैं। यहां तक की छोटे बच्चों तक में यह बीमारी पाई जा रही है

अब एक ब्लड टेस्ट से कई सालों पहले पता चल सकेगी डायबिटीज़ के होने की बीमारी
नई दिल्ली:

कई लोग डायबिटीज़ जैसी बीमारी से परेशान हैं। यहां तक की छोटे बच्चों तक में यह बीमारी पाई जा रही है। लेकिन अगर आपको पता चले कि केवल एक ब्लड टेस्ट से आप इस बीमारी के होने का पता कई सालों पहले लगा सकते हैं, तो कैसा लगेगा? शोधकर्ताओं ने ब्लड में कुछ ऐसे अनसैचूरेटिड फैटी एसिड की खोज की है, जिनके टेस्ट करने से लोगों में डायबिटीज़ होने का ख़तरा कई सालों पहले लग सकता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई कैंसर सेंटर, यूएस, के शोधकर्ता वी जिया का कहना है, “अभी तक ऐसा कोई भी क्लीनिकल टेस्ट सामने नहीं आया है, जिससे डायबिटीज़ जैसी बीमारी के होने का पता पहले चल सके। अगर आपको इस बीमारी के होने का पता कुछ सालों पहले ही चल जाता है, तो यह काफी बड़ी खोज होगी।”

 

सुबह की ये गलती पड़ सकती है भारी, बढ़ा सकती है वजन

 

क्यों जीभ पर रखते ही पल भर में पिघल जाती है चॉकलेट?

 

Arhar Dal For Health: अरहर दाल के फायदे, जानें कैसे झटपट बनाएं रेस्तरां स्टाइल दाल फ्राई

 

Raita For Weight Loss: ये 3 रायते कम करेंगे वजन और डाइटिंग भी बनेगी जायकेदार...

 

Prevent Vomiting: कैसे रोकें उल्टियां, ताकी ट्रैवल के दौरान न हो परेशानी, 7 घरेलू नुस्खे

 

अध्ययन के अनुसार ब्लड सेंपल के साथ उच्च रक्तचाप, हाई ग्लूकोज़ लेवल और इंसुलिन के समूह से, आगे आने वाले समय में मैटाबॉलिक सिंड्रोल और डायबिटीज़ के होने का ख़तरा पता चल सकता है।

जिया ने बताया, “पारंपरिक ढंग से अगर लोग मोटे हैं, तो वे प्री-डायबिटिक भी हो सकते हैं। देखा गया है कि कई लोग मोटे होने के बावजूद स्वस्थ हैं। जिन लोगों को ये पता है कि वे प्री-डायबिटिक हैं, वे इस बीमारी को सावधानी से लें।”

 

 और खबरों के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com