अब रेलगाड़ियों में भी मिलेंगे केएफसी के व्यंजन

अब भारतीय रेलवे की कई ट्रेनों में केएफसी के खाने को एंजॉय कर सकेंगे.

अब रेलगाड़ियों में भी मिलेंगे केएफसी के व्यंजन

नई दिल्ली:

केएफसी लवर्स के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि वे लोग अब भारतीय रेलवे की कई ट्रेनों में केएफसी के खाने को एंजॉय कर सकेंगे। केएफसी ने अपने फास्ट फूड चेन को बढ़ाने के लिए आईआरसीटीसी से पार्टनरशिप कर ली है, जिसमें उन्होंने यात्रियों के लिए डिलीवरी का विकल्प रखा है।

20 जुलाई से रेलवे में यात्रा करने वाले लोग आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराते समय केएफसी के खाने का आर्डर दे सकते हैं, ई-कैटरिंग सेवा के तहत केएफसी ने यह बयान दिया है।

 

स्वाद ही नहीं सेहत को भी बढ़ाती है डार्क चॉकलेट...

Dhanteras 2018: कब है धनतेरस, पूजा विधि, मुहूर्त, जानें धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं सोना

Karwa Chauth 2018: तिथि, पूजा विधि, चांद निकलने का समय, शुभ मुहूर्त और स्पेशल फूड

Karva Chauth 2018 (Karwa Chauth): सरगी में क्या खाएं कि पूरा दिन रहें एनर्जी से भरपूर

इस त्योहारी सीजन में फिट रहने के लिए आपके काम आएंगे ये टिप्‍स‌‌‌‌‌‌...

सुबह की ये गलती पड़ सकती है भारी, बढ़ा सकती है वजन

क्यों जीभ पर रखते ही पल भर में पिघल जाती है चॉकलेट?

 

फिलहाल, यह सुविधा नई दिल्ली स्टेशन से गुजरने वाली कुछ 12 ट्रेनों में ही उपलब्ध की गई है। यह सेवा अगले 10 दिन में हैदराबाद, विशाखापटनम और बैंगलुरु में भी शुरू की जाएगी।

बयान के मुताबिक, यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर या 18001034139 टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर आर्डर दे सकते हैं। इस दौरान केएफसी द्वारा यात्री के मोबाइल पर पासवर्ड भेजा जाएगा, जिसमें डिलीवरी के समय की जानकारी होगी। यह सेवा बहुत कम ट्रेनों में दी गई है, जिनमें पैंट्री कार की सुविधा नहीं है। बाद में यह व्यवस्था राजधानी और दुरुंतो जैसी ट्रेनों में भी दी जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ई-केटरिंग सर्विस द्वारा किया गया यह संयुक्त प्रयास केएफसी और आईआरसीटीसी से यात्रियों को ताज़ा खाना उपलब्ध कराने की है।

 

और खबरों के लिए क्लिक करें.