संसद की कैंटीन में सिर्फ एमपी ही नहीं खाते खाना: लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष महाजन ने कहा कि संसद की सब्सिडी विवाद कैंटीन समिति और प्रेस गैलरी समिति सहित सभी पक्षों के साथ विचार विमर्श करके निपटाया जा रहा है.

संसद की कैंटीन में सिर्फ एमपी ही नहीं खाते खाना: लोकसभा अध्यक्ष

संसद भवन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

संसद की कैंटीन में भारी सब्सिडी का लाभ उठाने से जुड़े विवाद के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि इस कैंटीन में अकेले सांसद ही खाना नहीं खाते। सुमित्रा ने कहा कि सब्सिडी, खाने की गुणवत्ता और सेवाओं के विषय को संसद की कैंटीन समिति और प्रेस गैलरी समिति सहित सभी पक्षों के साथ विचारविमर्श करके निपटाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि, “सांसदों के अलावा कैंटीन का प्रयोग पत्रकार,  संसद के सभी स्तर के कर्मचारी,  सुरक्षाकर्मी और गेस्ट करते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि गुणवत्ता चिंता का विषय है और वह इसे दूर करने का प्रयास कर रही हैं। "

 

ताजा लेख-

Get Fair Skin: दो हफ्तों में निखरेगा त्वचा का रंग, ये 4 चीजें आएंगी काम, आसान घरेलू नुस्खे...

Benefits of Cloves: लौंग के फायदे, ये 5 परेशानियां होंगी दूर

Dhanteras 2018: कब है धनतेरस, पूजा विधि, मुहूर्त, जानें धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं सोना

हुमा कुरैशी को बेहद पसंद हैं कबाब, यहां पढ़ें सीख कबाब की रेसिपी

Karva Chauth 2018 (Karwa Chauth): सरगी में क्या खाएं कि पूरा दिन रहें एनर्जी से भरपूर

इस त्योहारी सीजन में फिट रहने के लिए आपके काम आएंगे ये टिप्‍स‌‌‌‌‌‌...

Karwa Chauth 2018: तिथि, पूजा विधि, चांद निकलने का समय, शुभ मुहूर्त और स्पेशल फूड

Diabetes: ये 3 ड्राई फ्रूट करेंगे ब्लड शुगर लेवल को नेचुरली कंट्रोल

क्यों जीभ पर रखते ही पल भर में पिघल जाती है चॉकलेट?

 

अध्यक्ष ने ऑल-पार्टी मीटिंग की अध्यक्ष्ता करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह आरटीआई के जवाब में सामने आए तथ्यों के बाद हो रही पब्लिक चर्चा पर यह बात कह रही हैं। इसमें यह बात सामने आई है कि पिछले पांच सालों में संसद की कैंटीन को 60.7  करोड़ रुपये की सब्सिडी मिल चुकी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुमित्रा ने कहा कि सांसदों की मांग पर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाने का निर्णय लिया गया है। हाल ही में पेश स्पीकर रिसर्च इनिशिएटिव के तहत इसमें हिस्सा लेने वाले सदस्यों को छोटे नोट्स दिए जाएंगे। नई पहल के तहत काफी समय से पेंडिग जीएसटी बिल और मिलिनीयम डेलवपमेंट गोल्स दो मुद्दे होंगे। संसद पुस्तकालय और शोध एवं सूचना केंद्र से संबंधित एनएआरआरडीआईएस सांसदों को महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की तैयारी करने में मदद करेगा।

 

और खबरों के लिए क्लिक करें.