विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2022

Sakat Chaturthi 2022: कल है सकट चौथ का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और प्रसाद

Sakat Chaturthi 2022: हर साल माघ के महीने में सकट चौथ का पर्व मनाया जाता है. सकट चौथ को कई जगहों पर संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. बहुत से लोग इसे तिलकुट चौथ के नाम से भी जानते हैं.

Sakat Chaturthi 2022: कल है सकट चौथ का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और प्रसाद
Sakat Chaturthi 2022: इस साल सकट चौथ का पर्व और व्रत 21 जनवरी को रखा जाएगा.

Sakat Chaturthi 2022:  हर साल माघ के महीने में सकट चौथ का पर्व मनाया जाता है. सकट चौथ को कई जगहों पर संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. बहुत से लोग इसे तिलकुट चौथ के नाम से भी जानते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (Sakat Chaturthi) तिथि पर सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल सकट चौथ का पर्व और व्रत 21 जनवरी को रखा जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सकट चौथ का व्रत भगवान गणेश के प्रति अपनी आस्था प्रगट करने के लिए मनाया जाता है. संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और जीवन में सुख समृद्धि की कामना के लिए सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. सकट चौथ के दिन तिल और गुड़ से बनी चीजें बनाई जाती हैं और इन्हीं का भगवान गणेश को भोग लगाया जाता है. इसके अलावा इस दिन भगवान गणेश को मोदक, लड्डू और दूर्वा अर्पित किया जाता है. इस दिन गणेश भगवान का विधि-विधान से पूजन किया जाता है.

सकट चौथ पर बनाएं तिल गुड़ के लड्डूः (How To Make Gud Til Ladoo Recipe)

सकट चौथ के दिन तिल और गुड़ से बनी चीजें बनाई जाती हैं और इन्हीं का भगवान गणेश को भोग लगाया जाता है. सर्दियों में खासकर गुड़ तिल के लड्डू बनाएं जाते हैं. ये लड्डू स्वादिष्ट होने के अलावा सेहत से भरपूर हैं. सकट चौथ पर आप इन लड्डूओं को बना के भगवान गणेश को प्रसाद में चढ़ा सकते हैं. इन लड्डूओं को बनाना बहुत ही आसान है. लड्डूओं की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.  

til ladoo

सकट चौथ शुभ मुहूर्तः  (Sakat Chaturthi 2022 Shubh Muhurat)

चतुर्थी तिथि आरंभ: 21 जनवरी, शुक्रवार, प्रातः 08:51 से 
चतुर्थी तिथि समाप्त: 22 जनवरी, शनिवार, प्रातः 09:14 बजे तक,
चंद्रोदय का समय:  21 जनवरी, रात्रि लगभग 9:00 बजे.

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Herbs And Spices For Diabetes: डायबिटीज के हैं मरीज तो इन चीजों का करें सेवन, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर
Natural Glow Foods: नेचुरल ग्‍लो पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
Imli Ke Fayde: इमली खाने के पांच कमाल के फायदे
Ganne Ki Kheer: गन्ने की खीर की इस यूनिक रेसिपी को जरूर करें ट्राई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sakat Chaturthi, Sakat Chaturthi 2022, Sakat Chaturthi Puja, Sakat Chaturthi Puja Vidhi, Sakat Chaturthi Significance, Sakat Chaturthi Date And Timing, Sakat Chaturthi Shubh Muhurat, Sakat Chaturthi Recipe, Sakat Chaturthi Bhog, Sakat Chaturthi Prasad, संकष्टी चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी 2022, संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि