
ये देश के सबसे बड़े फिटनेस आइकन हो सकते हैं, लेकिन फिर भी क्रिसमस की पार्टी के लिए सभी ने फिटनेस रूल्स को कुछ समय के लिए छोड़ देने में कोई ऐतराज़ नहीं दिखाया... आखिर क्रिसमस तो टाइम ही ऐसा है, जब खुशी के माहौल में खूब सारी कुकीज, केक और स्वादिष्ट पारंपरिक खाने का लुत्फ उठाया जाए. इन खाने में हर वह चीज है जो आपके मुंह में पानी ला देने के लिए काफी है, जैसे केक, टर्किस, पुडिंग वगैरह-वगैरह... ऐसे में एक ओर जहां जश्न का माहौल हो, शाम रंगीन हो, चारों और रौशनी फैली हो और ठंड की हल्की परत हो, और सामने रखा हो लजीज फूड, तो भला कोई खुद को कैसे रोक सकता है... और ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के इन सितारों के साथ भी... जी हां, कल क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया और बॉलीवुड के सितारों ने भी जमकर इस त्योहार को मनाया. इतना ही नहीं इन सितारों ने अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं. एक नजर देखिए-
क्रिसमस पर विराट कोहली की प्लेट में है कुछ खास - Virat Kohli's Plate of Assorted Desserts
ये शायद बहुत ही कम दिखने वाली तस्वीर हो सकती है, जब विराट कोहली की प्लेट में स्वीट्स दिखें. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपनी सेहत और डाइट को लेकर बहुत ही सजग रहते हैं. उन्हें हेल्दी डाइट फॉलो करने के लिए जाना जाता है. कप्तान विराट कोहली फिट बॉडी के मामले में किसी फिल्म स्टार से कम नहीं हैं और इसके लिए वो अपनी हेल्थ का खासा ध्यान रखते हैं. कोहली फिटनेस के लिए सुबह और शाम को जिम जाना कभी नहीं भूलते. फिटनेस के लिए विराट कोहली खाने में कभी कंजूसी नहीं करते हैं, लेकिन जंक फूड से हमेशा दूरी बनाकर ही रखते हैं. हालांकि घर का खाना खाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है. खाने के शौकील कोहली का मानना है कि जब तक मन हो खाना चाहिए. लेकिन क्रिसमस के दिन विराट की यह तस्वीर हर फिटनेस फ्रीक को एक चीट डे मनाने के लिए तरसाने वाली साबित हुई.
Sexual Hygiene Tips: हेल्दी सेक्शुअल लाइफ के लिए ध्यान रखें ये 4 बातें
करिश्मा कपूर का क्रिसमस फैमिली लंच - Karisma Kapoor's Christmas Lunch With Family
परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कपूर खानदान एक बार फिर क्रिसमस के मौके पर साथ दिखा. जहान कपूर और सायरा कपूर ने क्रिसमस पार्टी होस्ट की. अदाकारा करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस मौके की तस्वीरें साझा की. इन तस्वीरों में उनके बच्चे समिएरा कपूर, किआन राज कपूर भी नजर आए. इस पार्टी में तैमूर अली खान और रणधीर कपूर भी दिखे. इस तस्वीर के कैप्शन में करिश्मा ने #familylove #familytradition #yummyfood #kunalkapoor @zahankapoor@shairakapoor को अच्छा होस्ट होने के लिए धन्यवाद कहा.
इन 6 आदतों को बदलेंगे तो सर्दियों में सेहत रहेगी दुरुस्त...
सर्दी-जुकाम और गले के दर्द से राहत दिलाएगा बेसन का शीरा, पढ़ें रेसिपी...
Winter Immunity: सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत दिलाएंगे अदरक के ये घरेलू नुस्खे...

इस क्रिसमस पार्टी के दौरान सर्व की गई ये लजीज पुडिंग.

सायरा कपूर ने उठाया इस ब्लड मेरी का लुत्फ.
शिल्पा के किचन में बना पारंपरिक टर्की Shilpa Shetty's Traditional Turkey Preparation
फिटनेस के लिए सजग शिल्पा शेट्टी के किचन में हमेशा ही हेल्दी आहार बनता है. क्रिसमस के दिन भी शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा ने बनाया कुछ बेहद ही स्वादिष्ट... जी हां, जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं यहां बना है पारंपरिक टर्की, मॉल्टेन लावा केक और क्रिसमस पुडिंग. शिल्पा ने इस साल क्रिसमस अपने लंदन स्थित घर में मनाई. शिल्पा ने इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा कि क्रिसमस का लंच कुंद्राज के लिए हमेशास से ही बड़ा समारोह रहा है...
डाइट में करें बदलाव, कम होगी सर्दियों में आपकी स्किन की ड्राईनेस
Dengue Fever: मॉनसून में डेंगू से बचने के कुछ उपाय
- Skincare: स्किन को हेल्दी और शाइनी बनाने में टमाटर कैसे है फायदेमंद, जानिए
- Celebrity Secret: खुल गया आलिया भट्ट की दमकती त्वचा का राज, निकला इतना सरल!

यह है शिल्पा शेट्टी की क्रिसमस पुडिंग विद कस्टर्ड.
आलिया भट्ट को मिली घर पर बनी क्रिसमस पुडिंग और टर्की - Alia Bhatt's tryst with home-made Christmas pudding and Turkey
बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट ने क्रिसमस पर अपने परिवार के साथ गुजारा कुछ अच्छा समय. आलिया के लिए उनकी मां सोनी राजदान ने कुछ खास चीजें बनाई. इस मौके पर उनके साथ क्रिसमस लंच पर मौजूद रहे उनकी बहन शाहीन भट्ट और कॉमेडियन रोहन जोशी. इस लंच में परोसा गया टर्की, मॉल्टन टॉफी पुडिंग से लेकर मेश्ड पटेटो तक भी. एक नजर इस लंच की तस्वीरों पर-

सोनी राज़दान
खास रही प्रियंका चोपड़ा की क्रिसमस - Priyanka Chopra's Family Christmas Spread In England
प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स की यह शादी के बाद पहली क्रिसमस थी. दोनों के लिए यह बेहद खास मौका था. इस मौके पर उनका पूरा परिवार इंग्लेंड में एक साथ डाइनिंग टेबल पर दिखा. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर इसकी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में उनके ससुराल पक्ष के लोग देखे जा सकते हैं.
Summer Skin Problems! अपनाएं बस 2 चीजों से बनने वाले 4 फेस मास्क...
क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड सितारों की ये तस्वीरें वाकई शानदार सेलिब्रेशन की दास्तां कहती हैं. नीचे कमेंट कर हमें बताएं कि आपने कैसे किया क्रिसमस सेलेब्रेट.
और खबरों के लिए क्लिक करें.