क्या Banana ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल? जानें केला खाने के 11 कमाल के फायदे, एसिडिटी में है रामबाण!

Banana For Blood Pressure: सभी लोग जानते हैं कि केला शरीर के लिए कितना फायदेमंद है! लेकिन इसके स्वास्थ्य लाभों को देखते हुए भी हम इसे इग्नोर कर देते हैं. (Banana Health Benefits) कई लोग तो केला इस वजह से नहीं खाते हैं कि वह मोटे हो जाएंगे.

क्या Banana ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल? जानें केला खाने के 11 कमाल के फायदे, एसिडिटी में है रामबाण!

Benefits Of Banana: कई लोग तो केला इस वजह से नहीं खाते हैं कि वह मोटे हो जाएंगे

खास बातें

  • केला कब्ज की समस्या से दिला सकता है राहत.
  • केला ब्लड प्रेशर जैसी समस्या में भी दे सकता है फायदा.
  • केला फाइबर का अच्छा स्त्रोत है.

Banana Benefits: सभी लोग जानते हैं कि केला शरीर के लिए कितना फायदेमंद है! लेकिन इसके स्वास्थ्य लाभों को देखते हुए भी हम इसे इग्नोर कर देते हैं. (Banana Health Benefits) कई लोग तो केला इस वजह से नहीं खाते हैं कि वह मोटे हो जाएंगे. हममें से ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि केला मोटापा बढ़ाता है. केले के फायदे जानकर आप आज से ही केला खाना शुरू कर देंगे! जब आपको यह पता चलेगा कि केला खाना स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे. केला ग्लूकोज से भरपूर होता है, जो शरीर को तुरंत उर्जा प्रदान करने में सहायक होता है. केले में कैल्शियम (Calcium) मैग्नीशियम (Magnesium), फास्फोरस, लोहा और तांबा भी इसमें पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. वजन बढ़ने की कई वजहें हो सकती हैं. (Many Reasons For Weight Gain) ऐसा सिर्फ केवल केला खाने से नहीं हो सकता. कई बार मोटापे की वजह अनुवांशिक भी हो सकती है.

डायबिटीज में लगती है ज्यादा भूख, तो ये 4 स्नैक्स हैं कमाल, ब्लड शुगर लेवल भी होगा कंट्रोल!

आपका मोटापा केले के अलावा खाने में ली जाने वाली दूसरी चीजों और आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म (Metabolism) पर भी निर्भर करता है. आंतों की सफाई में भी केला बहुत लाभदायक होता है. साथ ही कब्ज (Constipation) की शिकायत होने पर केला बेहद कारगर होता है. अगर आप भी केले के फायदों को जानना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं केले के कई हैरान करने वाले फायदों के बारे में...

दुबलेपन से छुटकारा पाने, तेजी से वजन बढ़ाने के लिए ऐसे बनाएं डाइट चार्ट, नेचुरल तरीके से मिलेगी हेल्दी बॉडी

केला खाने के होते हैं ये असरदार फायदे


1. केला आपकी भूख को नियंत्रित करता है. दरअसल केला खाने के बाद पेट भरा-भरा महसूस होता है. जिसकी वजह से भूख नहीं लगती और हर थोड़ी देर में कुछ खाने की आपकी आदत पर कंट्रोल होता है. इससे मोटापा कम करने में भी मदद मिल सकती है.

2. केला मैग्नीशियम का अच्छा स्त्रोत है. यह आपके मूड को तो बेहतर बनाने के साथ ही अच्छी नींद के लिए फायदेमंद होता है.

4n3t7pkBanana Benefits: केला मैग्नीशियम का अच्छा स्त्रोत है​

3. केले में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं. अगर आप रोजाना केले का सेवन कर रहे हैं तो आपकी पाचन क्रिया अच्छी रहेगी.

4. हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामन बी6 की आवश्यकता होती है ताकि हिमोग्लोबिन और इंसुलिन का निर्माण हो सके. केले में ये पोषक तत्व होने से शरीर की इस आवश्यकता की पूर्ति हो जाती है.

5. ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी केला खाना अच्छा माना जाता है. हाई बीपी के मरीजों के लिए केला खाना खासतौर पर फायदेमंद हो सकता है.

6. केले में आयरन की मात्रा भी अच्छी होती है. रोजाना एक केला खाने से एनीमिया का खतरा कम हो सकता है.

7. केला खाने से बाबसीर में भी राहत मिल सकती है.

ये बीज ब्लड शुगर और डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए हैं रामबाण इलाज! जानें कैसे करें इन बीजों का सेवन

eref53eBanana Benefits: केले में आयरन की मात्रा भी अच्छी होती है

8. केला एसिडिटी दूर करता है और पाचन प्रक्रिया ठीक रखता है. केला खाने से आमाशय, आंतो की सूजन भी दूर होती है.

9. केला पेट में एक मोटी रक्षक लेयर बनाता है जोकि घाव को ठीक करने में सहायक होती है. इसके साथ ही प्रोटीज तत्व पेट में पाए जाने वाले अल्सर करने वाले बैक्टीरिया से मुक्ति दिलाता है.

वजन घटाने के लिए मशहूर लो कार्ब डाइट प्लान के हैं कई स्वास्थ्य लाभ, ये हैं डाइट में कम कार्ब लेने के तरीके

10. डायरिया में केला खास फायदेमंद है. दही के साथ 2 केला खाने से पेचिश, दस्त में आराम मिलता है. 

11. केला में मैग्निशियम पाया जाता है, जिसकी वजह से केला जल्दी पच जाता है. केला उपापचय (Metabolism) को दुरुस्त रखता है और कोलेस्ट्रोल कम करता है.

और खबरों के लिए यहां क्लिक करें

छोटे कद वाले न हों परेशान, ये 8 फूड हैं लंबाई बढ़ाने में कमाल, रोजाना सेवन कर तेजी से बढ़ेगी हाइट! 

चाय-कॉफी के बिना इन 4 नेचुरल तरीकों से करें एनर्जी बूस्ट, खराब पाचन, हाई ब्लड प्रेशर और तनाव से मिलेगा छुटकारा

सुबह नाश्ता न करने से होते हैं ये गंभीर नुकसान, इन 5 चीजों को ब्रेकफास्ट में करें शामिल, नहीं होंगी बीमारियां! 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com