विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2020

Can Ginger Be Harmful?: अदरक का ज्यादा सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक! डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा

Can Ginger Be Harmful?: अदरक के फायदे (Benefits OF Ginger) तो कई हैं लेकिन इसके ज्यादा सेवन से इसके नुकसानों (Disadvantages) को नकारा नहीं जा सकता है. अगर कहें कि अदरक आपको बीमार भी कर सकता है तो आपको यकीन नहीं होगा!

Can Ginger Be Harmful?: अदरक का ज्यादा सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक! डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा
Can Ginger Be Harmful?: ज्यादा मात्रा में अदरक का सेवन करने से कई नुुकसान भी हो सकते हैं

Ginger For Diabetes & Blood Sugar: अगरक के फायदों के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप इसके नुकसान के बारे में जानते हैं. अदरक का ज्यादा सेवन करने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. अदरक इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए (ginger For Increase Immunity) काफी फायदेमंद माना जाता है. बदलते मौसम की बीमारियों से बचने के लिए हम सभी अक्सर अदरक की चाय (Ginger Tea) पीना पसंद करते हैं, क्योंकि अदरक में मौजूद औषधीय गुण हमें ठंड की वजह से होने वाले सर्दी-जुकाम (Cough-Cold) को आसानी से होने नहीं देते. अदरक के फायदे (Benefits OF Ginger) तो कई हैं लेकिन इसके ज्यादा सेवन से इसके नुकसानों (Disadvantages) को नकारा नहीं जा सकता है. अगर कहें कि अदरक आपको बीमार भी कर सकता है तो आपको यकीन नहीं होगा! अदरक खाद्य पदार्थ होने के साथ-साथ आयुर्वेदिक औषधि (Ayurvedic Medicine) भी है. अदरक कई बीमारियां से बचाव करने में सहायक हो सकता है. अगर आप ये सोचते हैं कि अदरक का सेवन करना हमें हेल्दी बना रहा है, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहें हैं! अदरक के ज्यादा सेवन से कई बीमारियों का खतरा हो सकता है. यहां हम बता रहे हैं अदरक से होने वाले नुकसानों के बारे में...

खाली पेट अंकुरित चने खाने से तंदरुस्त रहेगा शरीर, डायबिटीज और पाचन के लिए भी अचूक उपाय! जानें चने के फायदे और नुकसान

ये होते हैं अदरक के नुकसान | Side Effects of Ginger

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अदर गुणों की खान है. यह बीमारियों से बचाव करने में भी फायदेमंद है लेकिन जरूरत से ज्यादा सेवन करने पर अदरक के नुकसान भी हो सकते हैं. यहां जानें अदरक से होने वाले कुछ नुकसान...

10 मिनट में घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट-स्टाइल वेज फ्राइड राइस! सबसे आसान है यह रेसिपी

1. डायबिटीज में नुकसानदायक

अगर आप अदरक का ज्यादा सेवन करते हैं तो आपका इंसुलिन स्तर बढ़ सकता है. यह आपके शरीर में शर्करा की मात्रा घटा सकता है. ऐसे में डायबिटीज के मरीज अदरक का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

क्या मीट न खाना कोरोना वायरस से कर सकता है बचाव? डॉक्टर ने क्या कहा, देखें Video

366k5tSide Effects Of Ginger: ज्यादा अदरक का सेवन करने से डाइबिटीज का खतरा हो सकता है

अंगूर ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए हैं अचूक उपाय, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर भी होगा कंट्रोल! जानें अंगूर के फायदे और नुकसान

2. दिल पर पड़ेगा बुरा असर

अदरक का ज्यादा सेवन करने से आपको दिल को नुकसान पहुंच सकता है. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्‍थ के मुताबिक, अदरक का अधिक सेवन करने से दिल को सुचारू रूप से काम करने में परेशानी आती है, साथ ही ब्लड प्रेशर के घटने-बढ़ने की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है.

इस बार संडे बिंज नहीं इंडियन फूड से भरी है Shilpa Shetty की लंच थाली, देखें Photo

3. स्किन एलर्जी का खतरा 

आमतौर पर अदरक आपकी त्वाचा के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन, कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. ऐसे में उन्हें अदरक को स्किन पर लगाने से जलन हो सकती है. स्किन पर अदरक लगाने के बाद किसी भी तरह की परेशानी हो तो इसका उपयोग करना बंद कर देना चाहिए. 

d2nfdieoCan Ginger Be Harmful?: अदरक के ज्यादा सेवन से स्किन एलर्जी का खतरा भी हो सकता है

अचार का ज्यादा सेवन यौन स्वास्थ पर डालता है असर, बढ़ा सकता है कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी के लिए भी खतरनाक!

4. गर्भावस्था में परेशान

गर्भावस्था के दौरान अदरक का सेवन करना जहां गर्भवती महिलाओँ को जी मिचलाने और उल्टी से निजात दिलाता है, वहीं एक शोध के मुताबिक अदरक का अधिक सेवन करना गर्भपात के खतरे को बढ़ा सकता है. इस स्थिति में अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

5. मासिक धर्म चक्र होगा प्रभावित 

अदरक का ज्यादा सेवन करने से मासिक धर्म में परेशानी बढ़ सकती है. इसको लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आप अदरक का ज्यादा सेवन करने से आपको पीरियड्स साइकल में परेशानी हो सकती है.

और खबरों के लिए क्लिक करें

इन पांच हेल्दी चीजों को खाली पेट खाना हो सकता है खतरनाक, दिल, पेट और पाचन को हो सकता है नुकसान!

एसिडिटी के घरेलू उपाय में कमाल हैं ये 5 चीजें, जल्द मिलेगा आराम, पेट की गैस का होगा तुरंत इलाज!

ये तीन ड्रिंक्स डायबिटीज को करेंगी कंट्रोल, Blood Sugar लेवल के लिए भी हैं असरदार!

खानपान को लेकर कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये 5 गलतियां, जानें रोजाना कितने तेल का करें सेवन? 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com