Avdhesh Painuly | Updated: December 21, 2019 15:34 IST
Apple Side Effects: ज्यादा सेब खाने से आपका वजन बढ़ सकता है
Apple Side Effects: फलों में सेब को खाने के कई स्वास्थ्य लाभ गिनाए जाते हैं. डॉक्टर से लेकर न्यूट्रिशनिष्ट भी सेब को खाने की राय देते हैं. लेकिन, सेब में ऐसा क्या है कि इसके ज्यादा सेवन नुकसान भी हो सकते हैं. जी हां! अगर हम सेब का सेवन निर्धारित मात्रा से ज्यादा करेंगे तो उसके नुकसान भी हमें झेलने ही पड़ेंगे. सेब में कई ऐसे पौष्टिक तत्व होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. यह प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) को बढ़ाता है. लेकिन, किसी भी चीज को हद से ज्यादा खाना आपको नुकसान ही पहुंचाता है. सेब शरीर को कई रोगों से लड़ने की ताकत देता है. सेब में पोटैशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयरन प्रचुर मात्रा में होते हैं. आयरन से शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी (Hemoglobin Deficiency) नहीं होती. लेकिन, सेब खाने से आपके ब्लड शुगर (Blood Sugar) की मात्रा भी बढ़ सकती है. सेब के ऐसे कई नुकसान हैं जिनके बारे में हम यहां बता रहे हैं...
Weight loss: तेजी से वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 4 सॉस, असर देख हो जाएंगे हैरान!
Side Effects Of Green Coffee: ग्रीन कॉफी पीने से सिर्फ फायदे ही नहीं, होते हैं कई गंभीर नुकसान
सेब में भारी मात्रा में फ्रुक्टोस पाया जाता है. यह शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ाता है. ग्लूकोस शरीर में जाकर ब्लड में मिल जाता है लेकिन फ्रुक्टोस नहीं मिल पाता है और सिर्फ लीवर में ही रह जाता है. फ्रुक्टोसे के एकत्रित होने के कारण शरीर में ट्राईग्लिसराइड्स नामक एक फैट का उत्पादन करता है जो हार्ट की समस्याओं के लिए ज़िम्मेदार होते हैं.
सेब, कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर और अन्य पोषक तत्वों का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है. ये कार्बोहाइड्रेट्स शरीर में उर्जा के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं. कई शोध में ये बात सामने आई है कि एक मध्यम आकार के सेब में 25 ग्राम कार्बोहाइड्रेट्स और 5 ग्राम फाइबर होता है. सेब का अत्यधिक सेवन करते हैं तो शरीर में फैट की मात्रा बढ़ जाती है.
Constipation: पेट में कब्ज से तुरंत राहत दिलाएंगे ये 6 फूड्स, दर्द से मिलेगा छुटकारा
कुछ लोगों को सेब खाने से एलर्जी भी हो जाती है. ऐसे लोग जिन्हें बेर, आड़ू, खुबानी, बादाम और स्ट्रॉबेरी से एलर्जी होती है, उन्हें सेब से एलर्जी होने का खतरा बना रहता है.
Low Salt Diet: कम नमक खाना भी हो सकता है खतरनाक, बन जाएंगे डाइबिटीज के रोगी!
सेब बहुत ही लाभदायक फल माना जाता है लेकिन इसमें कैलोरीज और शुगर की मात्रा काफी ज्यादा होती है जिसके कारण वजन काफी हद तक बढ़ सकता है.
अत्यधिक सेब का सिरका लेने से खून में पोटैशियम की मात्रा कम हो जाती है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि पोटैशियम हमारे शरीर का बहुत ही उपयोगी तत्व होता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Quick Dessert Recipe: इस ट्रिक से 10 मिनट में बन जाएगा मिल्क केक! देखें Video
Oil Benefits: सरसों का तेल या ऑलिव ऑयल, कौन सा है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद, जानें यहां
Anti Aging Foods: खाएंगे ये नेचुरल सुपरफूड्स तो बढ़ेगी उम्र, हर बीमारी को रखेंगे दूर!
Benefits Of Lemon Water: रोज सुबह नींबू पानी पीने से होते हैं कई फायदे
Comments
Amazon Great Republic Day Sale: Get Great Discounts On Refrigerator, Mixer Grinder And More