विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2020

Diwali 2020: जानें दीवाली पर कैसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, शुभ मुहूर्त, महत्व और रेसिपी

Diwali 2020: दिवाली के दिन भगवान राम 14 वर्षों का बनवास काट कर वापस आयोध्या आए थे. इसी शुभ अवसर पर हर साल दिवाली मनाई जाती है. उन्हीं के आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने घी के दिए जलाएं थे.

Diwali 2020: जानें दीवाली पर कैसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, शुभ मुहूर्त, महत्व और रेसिपी
Diwali 2020: दिवाली के दिन अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

Diwali 2020: कार्तिक मास अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल (November) 14 नवंबर को दिवाली का त्योहार हैं. दिवाली एक ऐसा फेस्टिवल है जिसे पूरे देश में बड़े घूम-धाम से मनाया जाता है. दिवाली के दिन भगवान राम 14 वर्षों का बनवास काट कर वापस आयोध्या आए थे. इसी शुभ अवसर पर हर साल दिवाली मनाई जाती है. उन्हीं के आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने घी के दिए जलाएं थे. भगवान रामचंद्र के स्वागत में दिवाली के दिन अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया था. माना जाता है तभी से दीपोत्सव कर इस त्योहार को मनाया जाता है. दिवाली के अवसर पर तरह-तरह के पकवान बनाएं जाते हैं. दिवाली पर हर तरफ रोशनी और घरों में बनी मिठाईयां इस त्यौहार में चार चांद लगा देते हैं. इस दिन शाम को सभी घर में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली पूजन भी करते हैं. इस मौके पर सभी एक दूसरे को दिवाली की शुभकमानाएं भी देते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं दिवाली के लिए ये खास रेसिपी.

क्यों मनाई जाती है दिवालीः

दिवाली के दिन भगवान राम लंका पर विजय पाकर माता सीता को लेकर 14 वर्षों का बनवास काट कर वापस आयोध्या आए थे. इसी शुभ अवसर पर हर साल दिवाली मनाई जाती है. दिवाली धनतेरस के दिन से शुरू होती है. धनतेरस के अगले दिन छोटी दीवाली मनाई जाती है. अगले दिन अमावस्या तिथि को मां लक्ष्मी की पूजा होती है. लेकिन इस बार दोनों दिवाली यानि छोटी दिवाली और लक्ष्मी पूजन एक ही दिन पड़ रहे हैं.

दिवाली स्पेशल रेसिपीः

Benefits Of Ghee: घी खाना है हेल्थ के लिए फायदेमंद, जानें ये 6 बेहतरीन लाभ

b5udfom8दिवाली को बहुत ही खुशी के साथ मनाया जाता है 

हिन्दू धर्म में बात जब त्योहारों की हो और वहां पर पकवानों की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता! हिन्दू घर्म में ज्यादातर त्योहारो में तरह-तरह के पकवान और मिठा बनाया जाता है. और उन्हीं त्योहारों में से एक है दिवाली का त्योहार जिसमें भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यंजन बनाएं जाते हैं. इन पकवानों के साथ दिवाली को बहुत ही खुशी के साथ मनाया जाता है. दिवाली में बनाएं ये खास खोए के पेडे. पेड़े बनाने के लिए खोया और चीनी आवश्यक सामग्री है. इसके अलावा इलाइची पाउडर डालकर इसे खुशबूदार बनाया जाता है.खोए से बने पेड़े बहुत ही नरम और स्वादिष्ट होते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

दिवाली पूजन सामग्रीः

दिवाली पूजा में रोली, मौली, पान, सुपारी, अक्षत, धूप, घी का दीपक, तेल का दीपक, खील, बताशे, श्रीयंत्र, शंख , घंटी, चंदन, जलपात्र, कलश, लक्ष्मी-गणेश-सरस्वतीजी का चित्र, पंचामृत, गंगाजल, सिन्दूर, नैवेद्य, इत्र, जनेऊ, कमल का पुष्प, वस्त्र, कुमकुम, पुष्पमाला, फल, कर्पूर, नारियल, इलायची, दूर्वा

दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्तः 

इस बार मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा 14 नवंबर को है. पूजा का शुभ मुहूर्त 17:28 से 19:24 तक रहेगा. 
पूजा करने की शुभ समय अवधि 1 घण्टा 56 मिनट की होगी. 
प्रदोष काल 17:28 से 20:07 तक रहेगा. वहीं, वृषभ काल 17:28 से 19:24 तक रहेगा. 
इस साल अमावस्या 14 नवंबर को 14:17 बजे से शुरू होगी और 15 नवंबर को 10:36 बजे तक रहेगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें

Natural Flu Remedies: फ्लू-वायरस से बचने के लिए अपनाएं ये चार घरेलू उपाय

Diabetes Diet: ब्ल्ड शुगर लेवल मैनेज करने में मदद करेगा स्प्राउट्स और पालक से बना यह ढोकला

Weight Loss Breakfast: सर्दियों में घटाना है वजन, तो नाश्ते में भूलकर भी न खाएं ये चार चीजें

Vitamin E For Hair: बालों को हेल्दी रखने के लिए विटामिन ई से भरपूर इन 8 चीजों का करें सेवन

सर्दियों में वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 5 एंटीऑक्सीडेंट फूड्स

Bhai Dooj 2020: कब है भाई दूज और क्या है इसका महत्व, त्योहार पर बनाएं यह खास पकवान

Happy Dhanteras 2020: आज है धनतेरस, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और प्रसाद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: