क्या पैकेट पर लिखा लेबल आपको दे रहा है सही जानकारी?

विक्रेताओं और निर्माताओं द्वारा दिए जाने वाले लेबल उपभोक्ता को कई कारणों से उलझन में डाल देते हैं.

क्या पैकेट पर लिखा लेबल आपको दे रहा है सही जानकारी?

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्ली:

वैसे तो हम सभी जानते हैं कि बाज़ार में मिलने वाला खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता, लेकिन एक नए अध्ययन के अनुसार पैकेट के ऊपर लिखे लेबल पर जानकारी उपभोक्ता को उलझन में डाल देती है।

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ बिर्मिंघम की प्रमुख शोधकर्ता शीना लीक ने डेली मेल को बातया, 'विक्रेताओं और निर्माताओं द्वारा दिए जाने वाले लेबल उपभोक्ता को कई कारणों से उलझन में डाल देते हैं। हर एक पैकेट पर लिखी जानकारी जैसे नमक, चीनी, कैलोरी, फैट, सैचुरेटेड फैट, कलर स्कीम और एक बार में कितना ग्राम परोसा जा रहा है आदि चीजें सिर्फ व्यक्ति में भ्रम पैदा करती हैं कि फलां उत्पाद उसकी सेहत के लिए ठीक है।'

 

ताजा लेख-

Diabetes: ये 3 ड्राई फ्रूट करेंगे ब्लड शुगर लेवल को नेचुरली कंट्रोल

क्यों जीभ पर रखते ही पल भर में पिघल जाती है चॉकलेट?

Diwali 2018: दीपावली तिथि, लक्ष्मी पूजन मुहूर्त, पूजन विधि, लक्ष्मी आरती और स्पेशल फूड

Ashwagandha Side Effects: इन 8 लोगों को नहीं खाना चाहिए अश्वगंधा, अश्वगंधा के नुकसान

8 नए होटल खोलेगी इंडियन होटल्स कंपनी, पांच साल में इनती वृद्धि पर नजर

आंतों के कैंसर का खतरा कम करती हैं गोभी और ब्रोकली

रोज सुबह भूखे रह जाते हैं चीन के एक-तिहाई लोग, क्या है इसकी वजह...

Weight Loss: इन 3 असरदार Diet Tips से वजन कम होगा, गायब हो जाएगा बैली फैट...

इस त्योहारी सीजन में फिट रहने के लिए आपके काम आएंगे ये टिप्‍स‌‌‌‌‌‌...

दशहरा 2018 : पौराणिक कथाओं की झलक और टेस्टी फूड का स्‍वाद

 

अध्ययन के दौरान 30 उपभोक्ताओं से बात करने पर पता चला कि कम जानकारी होने के कारण वे नहीं जानते कि एक स्वस्थ डाइट कैसे ली जा सकती है। जब प्रतिभागियों से लेबल पर लिखी जानकारी को पढ़ते हुए स्वस्थ उत्पाद उठाने को कहा गया तो सात में से एक ही सही निर्णय पाया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह अध्ययन जरनल ऑफ कस्टमर बिहेवियर में प्रकाशित हुआ था।

 

और खबरों के लिए क्लिक करें.