विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2019

Easy Snacks Recipe: घर पर आसानी से बनाएं कोकोनट मकरून, शाम की चाय के साथ दें जुबां को नया स्वाद

Easy Snacks Recipe:  चाय-टाइम स्नैक्स (Tea Time Snacks) तैयार करने के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन हैं. लेकिन हम जो आज आपके लिए लाए हैं वह है स्वादिष्ट कोकोनट मकरून (Coconut Macaroons). अगर शाम की चाय के साथ कुछ कुरकुरा हल्का-फुल्का खाने का मन है तो आज ही घर पर कोकोनट मकरून ट्राई करके देखें.

Easy Snacks Recipe: घर पर आसानी से बनाएं कोकोनट मकरून, शाम की चाय के साथ दें जुबां को नया स्वाद
Easy Snacks Recipe: शाम की चाय के लिए झटपट बनाएं कोकोनट मकरून

Easy Snacks Recipe: चाय-टाइम स्नैक्स (Tea Time Snacks) तैयार करने के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन हैं. लेकिन हम जो आज आपके लिए लाए हैं वह है स्वादिष्ट कोकोनट मकरून (Coconut Macaroons). अगर शाम की चाय के साथ कुछ कुरकुरा हल्का-फुल्का खाने का मन है तो आज ही घर पर कोकोनट मकरून ट्राई करके देखें. शाम के समय स्नैक्स खाने का मजा ही कुछ और है! और अगर हेल्दी स्नैक्स (Healthy Snacks) हो जाए तो क्या कहना. चाहे वह तेल से लदा समोसा हो या बेक किया हुआ मखाना, चाय या कॉफी (Coffee) की चुश्कियों के साथ कोकोनट मकरून आपकी जुबां को स्वाद से भर देगा. हम आपको बताएं कोकनट मकरून बनाने की विधि बता रहे हैं. कोकनट मकरून तैयार करना सुपर आसान है. इसमें कई तरह की चीजों को शामिल नहीं करना पड़ता और बनाने में कम समय लगता है. इस स्नैक्स रेसिपी (Snacks Recipe) के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप अपनी घर की पार्टी के लिए भी बना सकते हैं.

Benefits Of Potatoes: आलू के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे, ब्लड प्रेशर से लेकर दिल के रोगों और कैंसर तक से करता है बचाव!

कोकोनट मकरून बनाने के लिए सामग्री

- शुगर  
- एग व्हाइट
- मक्खन
- नारियल

Weight Loss: पेट की जमीं वसा घटाने के लिए खाएं हरी बींस, खुद देखें असर, हड्डियां भी होंगी मजबूत!

macaroons 625Easy Snacks Recipe: शाम की चाय के साथ दें जुबां को कोकोनट मकरून का स्वाद

कोकोनट मकरून बनाने की विधि

- सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें एड व्हाइट डालें. 
- स्वादानुसार शुगर डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.
- अब इसमें ग्राइंड किया हुआ नारियल मिलाएं.


- जब तीनों अच्छी तरह से मिल जाएं तो इसमें बटर डालें.
- अब आपका मिश्रण तैयार है.
- इसके बाद इसे पाइपिंग बैग में डालकर एक ट्रे में छोटे-छोटे आकार में कोकनट मकरून बनाएं.
- इसके बाद इसे 200 डिग्री पर ऑवन में रखें.  
- 10 मिनट बाद निकालें. आपके कोकोनट मकरून तैयार हैं.

यहां देखें रेसिपी वीडियो-

कोकोनट मकरून बनाते हुए आप यह ध्यान रखें कि जब आप इसके मिश्रण को पाइपिंग करने के बाद आकार में लाने के लिए ट्रे में रखें तो यह चिपके नहीं, इसके लिए आप एक पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: