
Easy Snacks Recipe: चाय-टाइम स्नैक्स (Tea Time Snacks) तैयार करने के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन हैं. लेकिन हम जो आज आपके लिए लाए हैं वह है स्वादिष्ट कोकोनट मकरून (Coconut Macaroons). अगर शाम की चाय के साथ कुछ कुरकुरा हल्का-फुल्का खाने का मन है तो आज ही घर पर कोकोनट मकरून ट्राई करके देखें. शाम के समय स्नैक्स खाने का मजा ही कुछ और है! और अगर हेल्दी स्नैक्स (Healthy Snacks) हो जाए तो क्या कहना. चाहे वह तेल से लदा समोसा हो या बेक किया हुआ मखाना, चाय या कॉफी (Coffee) की चुश्कियों के साथ कोकोनट मकरून आपकी जुबां को स्वाद से भर देगा. हम आपको बताएं कोकनट मकरून बनाने की विधि बता रहे हैं. कोकनट मकरून तैयार करना सुपर आसान है. इसमें कई तरह की चीजों को शामिल नहीं करना पड़ता और बनाने में कम समय लगता है. इस स्नैक्स रेसिपी (Snacks Recipe) के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप अपनी घर की पार्टी के लिए भी बना सकते हैं.
कोकोनट मकरून बनाने के लिए सामग्री
- शुगर
- एग व्हाइट
- मक्खन
- नारियल
Weight Loss: पेट की जमीं वसा घटाने के लिए खाएं हरी बींस, खुद देखें असर, हड्डियां भी होंगी मजबूत!

कोकोनट मकरून बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें एड व्हाइट डालें.
- स्वादानुसार शुगर डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.
- अब इसमें ग्राइंड किया हुआ नारियल मिलाएं.
Can Ginger Be Harmful?: अदरक का ज्यादा सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक! डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा
- जब तीनों अच्छी तरह से मिल जाएं तो इसमें बटर डालें.
- अब आपका मिश्रण तैयार है.
- इसके बाद इसे पाइपिंग बैग में डालकर एक ट्रे में छोटे-छोटे आकार में कोकनट मकरून बनाएं.
- इसके बाद इसे 200 डिग्री पर ऑवन में रखें.
- 10 मिनट बाद निकालें. आपके कोकोनट मकरून तैयार हैं.
यहां देखें रेसिपी वीडियो-
Benefits Of Amla: गुणों की खान है आंवला, सर्दियों में करेंगे सेवन, तो डायबिटीज भी होगा कंट्रोल!
कोकोनट मकरून बनाते हुए आप यह ध्यान रखें कि जब आप इसके मिश्रण को पाइपिंग करने के बाद आकार में लाने के लिए ट्रे में रखें तो यह चिपके नहीं, इसके लिए आप एक पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Apple Side Effects: सेब खाने से होते हैं कई नुकसान! बढ़ सकता है ब्लड शुगर, हार्ट के लिए भी खतरनाक
सर्दियों की शाम में दोस्तों के साथ मजा लें इन स्वादिष्ट फिश एंड चिप्स का (Recipe Video Inside)
Constipation: पेट में कब्ज से तुरंत राहत दिलाएंगे ये 6 फूड्स, दर्द से मिलेगा छुटकारा
चाय के साथ मेहमानों को सर्व करें अजवाइन और कलौंजी की निमकी, देखें रेसिपी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं