
Winter Diet: सर्दी के मौसम में सुबह के नाश्ते (Morning Breakfast) में गरमा गर्म पराठा मिल जाए तो मजा ही आ जाए. क्या आप ऐसा ही कुछ सोचते हैं. सर्दियों के मौसम में ज्यादातर घरों में आलू के प्याज के, मेथी और दाल के पराठे बनते हैं! क्या आप भी सर्दियों में नाश्ते में पराठे खाते हैं. कौन सा पराठा सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है. सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ऋजुता दिवेकर (Rujuta Diwekar) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि आलू का पराठा उनका सबसे ज्यादा पसंदीदा है. उन्होंने अपने पोस्ट वर्कआउट मील के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं. आलू का पराठे को लोग कुछ हद तक नजरअंदाज ही करते हैं क्योंकि वजन बढ़ाता है. वजन बढ़ा देने की चिंता और भारी मात्रा में कार्ब होने के डर आलू के पराठे से लोग थोड़ा दूर ही रहते हैं लेकिन इसके फायगदों को गिनाते हुए रुजुता ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर आलू का पराठा बनाने की रेसिपी भी बताई...
Quick Dessert Recipe: इस ट्रिक से 10 मिनट में बन जाएगा मिल्क केक! देखें Video
ऋजुता दिवेकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा कि वह वर्कआउट के बाद सेवईयां, उपमा या फिर पोहा खाती हैं. लेकिन उन्होंने ये पोस्ट यह बताने के लिए नहीं की उन्होंने लिखा कि ये पोस्ट कुछ खास है. वह लिखती हैं कि ''आज का दिन बहुत खास है. हवा में ठंडक है, मेरे पास समय और पेट में चूहे दौड़ रहे हैं. यह समय आलू के पराठे का मजा लेने के लिए बिल्कुल सही समय है''
Oil Benefits: सरसों का तेल या ऑलिव ऑयल, कौन सा है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद, जानें यहां
रोटी और चावल भारतीय डाइट का एक खास हिस्सा है. लेकिन, शुक्रिया वजन घटाने वाले उद्योग का, इन फूड को अब वजन घटाने, मोटापे से लड़ने और तो और डायबिटीज कंट्रोल में अनदेखा किया जाता है. ऋजुता कहती हैं कि जब बात इसके जैसे सांस्कृतिक और पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों की आती है तो आपको खुद के मन की बात माननी चाहिए. आपकी विरासत सभी से ऊपर है. इसलिए जब भी आपका मन करें खुद को रोकें नहीं. ऋजुता दिवेकर ने हेल्दी आलू का पराठा बनाने के लिए कुछ उपाय सुझाएं हैं.
ऋजुता दिवेकर शेयर की हेल्दी आलू का पराठा बनाने की रेसिपी
- गेहूं खरीदें, आटा नहीं.
- पड़ोस की किसी चक्की से उसे पिसवाएं.
- पिसवाने के बाद उसे स्टील के कंटेनर में रखें.
- जब भी आप उस आटे को निकालें तो हमेशा सूखी चम्मच का प्रयोग करें.
- ध्यान रखें कि आपके हाथ साफ हों.
- पानी मिलाकर उस आटे को गूंथें.
- तेल या घी और नमक व पानी का प्रयोग करें.
Healthy Dinner: ब्रेकफास्ट ही नहीं डिनर भी हेल्दी करना जरूरी, जानें हेल्दी डिनर टिप्स
रूजुता कहती हैं कि सर्दियां पराठों का समय होती है, फिर चाहे वह आलू के हों या फिर मूली के. आचार या चटनी के साथ इनका स्वाद लाजवाब होता है, जो आपकी शरीर को मजबूत और पेट को हल्का रखते हैं. आलू का पराठा बनाने के लिए लोहे के तवे का इस्तेमाल करें. गर्मागर्म आलू का पराठा बहुत स्वादिष्ट होता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Tea Side-Effects: सुबह उठकर सबसे पहले ये काम करने से हो सकते हैं कई नुकसान, ऐसे रहें सतर्क
Healthy Breakfast: सबसे आसान ब्रेकफास्ट और स्वादिष्ट के लिए बनाए मेथी का पराठा, जानें कई फायदे
Top Weight Loss Diet 2019: इस साल वजन घटाने वाली ये 5 डाइट रही टॉप पर, सभी का खींचा ध्यान
Winter Special: सर्दी में इन व्यंजनों को शामिल कर बनाएं मेन्यू को खास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं