Avdhesh Painuly | Updated: October 24, 2019 12:22 IST
Weight Loss: ये हेल्दी नट्स स्वास्थ्य के लिए हो सकते हैं फायदेमंद
Weight Loss: हर कोई अपनी हेल्थ का ध्यान रखना चाहता है, इसके लिए लोग कई उपाय भी ढ़ूंढते हैं, लेकिन इस फेस्टिवल सीजन में और सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखना काफी मुश्किल हो सकता है. हमारा खानपान हमें बीमार कर सकता है.. ऐसे में क्या खाएं कि हम हमेशा स्वस्थ रहें. त्योहारी मौसम में ऐसी चीजें खाते हैं जो या तो हमारा गला खराब कर सकती हैं पेट को नुकसान पहुचा सकती हैं. इन सब एक एक इलाज हो सकता है आप रोजाना ऐसे नट्स खाएं जो आपको हेल्दी बनाए रखें इनमें अखरोट आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. जो लोग वजन घटाना चाहते हैं उनके लिए भी अखरोट काफी फायदेमंद हो सकता है. ये नट्स हेल्दी तो होता है लेकिन इसमें फैट नहीं होता. जब मोटापा घटाने की बात आती है तो हम कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं यहां तक की हम तेजी से वजन घटाने के लिए कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं. ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. प्रोसेस्ड और जंक फूड में पाए जाने वाले ट्रांस-फैट्स हमारी सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं, लेकिन हम लाए हैं आपके लिए कुछ ऐसे फैटी और हेल्दी फूड जो आपका वजन घटा सकते हैं! चौंक गए न तो यहां जानिए कौन से हैं वह फूड्स और क्या हैं इनके फायदे...
How To Eat Salad: सलाद खाने का क्या है सही तरीका, जानें सलाद खाने के फायदे
Diwali 2019: दिवाली में खानपान से वजन बढ़ने की है टेंशन तो ऐसे बिना मेहनत के घट जाएगा वजन
एक अच्छी न्यूट्रीशनिस्ट आपको हेल्दी रहने के लिए हमेशा अपने आहार में नट्स को शामिल करने को कहेगी. ये आपका वज़न घटाने के साथ भूख को ख़त्म करने, कोलेस्टेरॉल को कम करने और शरीर को शक्ति देने का काम करेंगे। ये फाइबर, मिनरल्स, प्रोटीन और अनसैचूरेटेड फैट से भरे ऐसे स्नैक हैं, जिन्हें आप अपने आहार में कभी भी शामिल कर सकते हैं.
High-Protein Diet: मोटापा घटाने और वजन कम करने के लिए ट्राई करें ये 5 हेल्दी चाट रेसिपी
ऑलिव ऑयल वजन घटाने के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही ऑलिव ऑयल में पाए जाने वाला फैट मूफा होता है, जो खराब लाइफस्टाइल के कारण होने वाली बीमारियों जैसे ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, हृदय रोग के खतरे को कम करता है. ऑलिव ऑयल दो यौगिकों - स्क्वेलिन और टेपेनोइड्स की वजह से कैंसर के खिलाफ सुरक्षा देता है. ऑलिव ऑयल में मूफा और बायोफेनॉल-हाइड्रोक्साइटीरोसोल और ओलेरोपेन जैसे यौगिक होते हैं, जिन्हें सूजन और ऑक्सीडेटिव क्षति को रोकने के लिए जाना जाता है.
आंवला खाने के फायदे और नुकसान, जानें क्यों खाना चाहिए Amla, यहां हैं 3 बेस्ट Amla Recipes
वजन कम (flax seeds weight loss) करने के साथ-साथ अलसी आपके झड़ते बालों (Flax seeds for hair) को रोकने में भी मदद कर सकती है. फ्लैक्ससीड्स प्रोटीन और फाइबर के अच्छे स्रोत होते हैं जो वजन घटाने के जरूरी तत्व हो सकते हैं.
घी डीएचए (DHA) से भरपूर होता है. इसके साथ ही साथ फैट, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टिरियल प्रोपर्टीज़ भी घी में मौजूद होती हैं, जो आंखों के लिए अच्छी है और साथ ही साथ आइसाइट, इम्यूनिटी और डाइजेशन को बेहतर बनाती है. जिन लोगों को पाचन अच्छा होता है वह वजन कम करने के अपने टारगेट को जल्दी पूरा कर पाते हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें
Weight Loss: वजन घटाने के लिए स्प्राउट्स और पनीर से बनाएं हाई प्रोटीन सलाद, तेजी से घटेगा वजन!
Weight Loss Diet Plan: वजन कम करने और बैली फैट घटाने के 4 आसान उपाय
Weight Loss: वजन घटाने के लिए केले से बनाएं 5 हेल्दी रेसिपी
Weight Loss Diet: तेजी से वजन घटाने के लिए इन 5 चीजों को नाश्ते में करें शामिल!
Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए ये 5 चीजें हैं असरदार! डाइट में कर सकते हैं शामिल
Weight Loss: सिर्फ 20 मिनट में बनाई जा सकती है केले से बनने वाली ये हेल्दी रेसिपीज़, ट्राई कीजिए
Comments