अदरक वाली चाय रेसिपी (Adrak Wali Chai Recipe)
जानिए कैसे बनाएं अदरक वाली चाय
Advertisement
अदरक वाली चाय रेसिपी: बदलते मौसम के दौरान अदरक वाली चाय पीने के काफी फायदे हैं. जिसे घर पर बहुत सी साधारण सी सामग्री के साथ मिनटों में बनाया जा सकता है.
- कुल समय 15 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान
अदरक वाली चाय की सामग्री
- 1 कप पानी
- 1/2 टेबल स्पून चायपत्ती
- 1 टी स्पून चीनी
- 3-4 इलाइची
- 1/4 कप दूध
अदरक वाली चाय बनाने की विधि
1.
कड़क चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी लें और उसमें उबाल आने दें.
2.
इसमें चायपत्ती और चीनी डालकर दोबारा मिक्स कर लें.
3.
अब उबाल आने पर इसमें पिसा हुआ अदरक, कुटी हुई इलाइची डाल कर फ्लेवर को अच्छी तरह मिक्स होने दें. इसके बाद दूध डालें और मिलाए.
4.
इसे धीमी से मध्यम आंच पर रखें ताकि यह अच्छे से उबल जाए.
5.
हो जाने के बाद, चाय को एक कप में छान लें और आनंद लें!