Story ProgressBack to home
भरवा कैप्सिकम आमलेट रेसिपी (Bharwan Capsicum Omelette Recipe)
- NDTV Food
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं भरवा कैप्सिकम आमलेट
भरवा कैप्सिकम आमलेट रेसिपी: इस अनोखी रेसिपी में हमने आमलेट को शिमला मिर्च के अंदर ही बनाकर एक ट्विस्ट दिया है. यह व्यंजन उन व्यंजनों में से एक है, जब आप एक्सपेरिमेंट करने के मूड में हों और अपने परिवार को कुछ अनोखा करके हैरान करना चाहते हों!
- कुल समय 15 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
भरवा कैप्सिकम आमलेट की सामग्री
- 1 अंडा
- 1 शिमला मिर्च
- 1/2 टी स्पून काली मिर्च
- 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 छोटा प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/2 टमाटर , टुकड़ों में कटा हुआ
- स्वादानुसार नमक
- चीज
भरवा कैप्सिकम आमलेट बनाने की विधि
HideShow Media1.
एक बाउल लें और उसमें एक अंडा फोड़ें.
2.
फिर कटे हुए प्याज और टमाटर को नमक, काली मिर्च और लाल मिर्च के साथ डालें. इसे ठीक से फेंट लें.
3.
एक शिमला मिर्च लें, उसके ऊपर से निकाल दें. बीज निकाल कर अंदर से साफ कर लें.
4.
शिमला मिर्च में अंडे का मिश्रण डालें, उसके ऊपर थोड़ा सा चीज डालें और पकने तक बेक करें.
5.
एक बार जब यह हो जाए, तो अपने परिवार के साथ परोसें और मजा लें!