बिग बी रेसिपी (Big B Recipe)

कैसे बनाएं बिग बी
Advertisement

बिग बी रेसिपी: इसके नाम को सुनकर बिल्कुल भी कंफूयज न हो, क्योंकि यह प्रभावकारी ड्रिंक में से एक है. यह चार शराब - व्हिस्की, नमकीन कैरमेल, ऑरेंज मार्मलेड को मिलाकर बनाया जाता है.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

बिग बी की सामग्री

  • 45 ml (मिली.) व्हिस्की
  • 15 ml (मिली.) नमकीन कैरमेल
  • 1 बीएसपी ऑरेंज मार्मलेड
  • 10 ml (मिली.) अंडे का सफेद भाग
  • 10 ml (मिली.) नींबू का रस
  • 0.5 ml (मिली.) बिटर
  • 60 ml (मिली.) बीयर

बिग बी बनाने की वि​धि

1.
एक शेकर लें.
2.
सभी सामग्री डालें.
3.
अच्छी तरह हिलाएं और बर्फ से भरे गिलास में डालें.
Similar Recipes
Language