ब्लडी फेयरी रेसिपी: यह एक बहुत ही रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जिसमें वोडका, क्रेनबेरी और टबैस्को को मिलाकर कॉकटेल तैयार किया जाता है. इसे बनाना बहुत ही आसान है.
ब्लडी फेयरी की सामग्री
16 ml (मिली.) वोडका
15 ml (मिली.) नींबू का जूस
कुछ बूंदें टबैस्को सॉस
कुछ बूंदें एल एंड पी सॉस
1/2 टी स्पून पेरी पेरी मिक्स
1/2 टी स्पून नमक
90 ml (मिली.) क्रेनबेरी जूस
ब्लडी फेयरी बनाने की विधि
1.इन सभी चीजों को एक कॉकटेल शेकर में डालकर मिक्स करें, एक ओल्ड फैशन गिलास में बर्फ डालें. पेरी पेरी मिक्स से गिलास में रिम करें.