बॉइल चना टोस्ट रेसिपी (Boiled Chana Toast Recipe)

कैसे बनाएं बॉइल चना टोस्ट
Advertisement

बॉइल चना टोस्ट रेसिपी: ब्रेड स्लाइस के ऊपर उबले हुए चने, सब्जियां, नींबू का रस और चाट मसाला डालें. इस हाई-प्रोटीन टोस्ट को पावर-पैक ब्रेकफास्ट के लिए बनाएं.

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

बॉइल चना टोस्ट की सामग्री

  • 1/2 कप चना
  • 2 टेबल स्पून प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टेबल स्पून टमाटर
  • 1 टी स्पून हरी मिर्च
  • 1 टी स्पून हरा धनिया
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार चाट मसाला
  • 2 ब्रेड स्लाइस
  • स्वादानुसार बटर

बॉइल चना टोस्ट बनाने की वि​धि

1.
चने को नमक डाल कर उबाल लीजिए. उबले हुए चनों को एक बाउल में निकाल लें और उसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया डालें.
2.
नींबू का रस और चाट मसाला डालकर सभी चीजों को एक साथ मिला लें. ब्रेड के दो स्लाइस को सेंक लें और हर को बीच से काट लें.
3.
ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगाएं. ऊपर से चना और सब्जियों का मिश्रण डालें और मजा लें.
Similar Recipes
Language