Advertisement

ब्रेड चीला रेसिपी (Bread Chilla Recipe)

जानिए कैसे बनाएं ब्रेड चीला
Advertisement

ब्रेड चीला : ब्रेड चीला बनाने के लिए, आपको बस रोज़मर्रा की साधारण सामग्री जैसे बेसन, मसाला, सब्जी और निश्चित रूप से ब्रेड की जरूरत होती है. कम सामग्री के साथ, आपके खाने के लिए यह एक बेहद ही ब​ढ़िया रेसिपी है.

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

ब्रेड चीला की सामग्री

  • 1/2 कप बेसन
  • 2 टेबल स्पून प्याज
  • 2 टेबल स्पून गाजर
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
  • 2 ब्रेड स्लाइस

ब्रेड चीला बनाने की वि​धि

1.
एक बाउल लें और उसमें बेसन, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च और स्वादानुसार नमक मिलाएं.
2.
अब बची हुई सब्जियां जैसे प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर, गाजर को बारीक काट कर सूखे मिश्रण में डाल दें.
3.
. अब प्याले में थोडा़ सा पानी डालकर सभी को मिला लीजिए. सुनिश्चित करें कि बैटर की स्थिरता फलोई हो.
4.
अब एक ब्रेड लें और इसे बेसन के घोल में डुबोएं.
5.
तवे पर थोडा़ सा तेल लगाकर ब्रेड को दोनों तरफ से सेक लें. जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाए तो सर्व करें और इसका मजा लें..
Similar Recipes
Language