बटर गार्लिक मशरूम रेसिपी (Butter Garlic Mushrooms Recipe)

जानिए कैसे बनाएं बटर गार्लिक मशरूम
Advertisement

बटर गार्लिक मशरूम रेसिपी: यह बटर गार्लिक मशरूम एक बेहतरीन रेसिपी है जो स्टीम राइस, नूडल्स, सैंडविच के साथ खाने में तो बढ़िया लगते ही हैं, इन्हें आप स्टार्टर के रूप भी सर्व कर सकते हैं.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

बटर गार्लिक मशरूम की सामग्री

  • 1 कप मशरूम
  • 1 टेबल स्पून लहसुन
  • 1 टेबल स्पून ओरिगानो
  • 2 टेबल स्पून मक्खन
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार काली मिर्च

बटर गार्लिक मशरूम बनाने की वि​धि

1.
मशरूम को बहते पानी के नीचे धो लें और पानी में नरम होने तक उबालें.
2.
एक पैन लें और उसमें मक्खन और लहसुन डालें. मक्खन में लहसुन का स्वाद आने दें.
3.
फिर मशरूम डालें और नमक, काली मिर्च और ओेरिगानो डालें.
4.
इसे मध्यम आंच पर 10 मिनट तक पकाएं.
Similar Recipes
Language