Story ProgressBack to home
मिर्च की चटनी रेसिपी (Chilli Chutney Recipe)
- NDTV Food
- Recipe in English
- Review

जानिए कैसे बनाएं मिर्च की चटनी
मिर्च की चटनी रेसिपी: इस तैयार करना काफी आसान है। यह चटनी खाने में बहुत तीखी होती है क्योंकि इसे साबुत लाल मिर्च से बनाया जाता है।
- कुल समय 25 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- आसान

मिर्च की चटनी की सामग्री
- 20 साबुत लाल मिर्च
- 50 ml (मिली.) नींबू रस
- 2 पीस अदरक
- 1 टेबल स्पून लहसुन की कलियां
- 3 टेबल स्पून चीनी
- स्वादानुसार नमक
मिर्च की चटनी बनाने की विधि
HideShow Media1.
सभी चीजों को एक साथ मिलाकर पीस लें।
2.
इसे रूम टेम्परेचर पर आने दें और सर्व करें।