कोस्टल सिट्रस एंड बैजल रेसिपी (Coastal citrus and basil Recipe)

जानिए कैसे बनाएं कोस्टल सिट्रस एंड बैजल
Advertisement

कोस्टल सिट्रस एंड बैजल रेसिपी: यह एक सिम्पल लेमनी कॉकटेल है जिसमें बैजल भी डाला जाता है। रफतार हाई स्पीड क्लब एंड लॉज ने इसे कोस्टल सिट्रस एंड बैजल ने इस रिफ्रेशिंग ड्रिंक तैयार किया है।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

कोस्टल सिट्रस एंड बैजल की सामग्री

  • 45 ml (मिली.) सिट्रस फ्लेवर वोडका
  • 45 ml (मिली.) लेमनेड
  • 7.5 ml (मिली.) शुगर सिरप
  • 2 ताजे बैजल के पत्ते
  • गार्निशिंग के लिए नींबू का छिलका/बैजल की टहनी
  • कॉकटेल गिलास

कोस्टल सिट्रस एंड बैजल बनाने की वि​धि

1.
सारी सामग्री और शेकर में डालें और इसी में बर्फ भी डालें।
2.
इसे अच्छे से शेक करें।
3.
इसे छानकर चिल्ड गिलास में निकालें।
4.
नींबू के छिलके और बैजन की टहनी से गार्निश करें।
5.
इसे कॉकटेल गिलास में डालकर सर्व करें।
Similar Recipes
Language