Advertisement

कोकोनट पॉप्सिकल रेसिपी (Coconut Popsicles Recipe)

कैसे बनाएं कोकोनट पॉप्सिकल
Advertisement

कोकोनट पॉप्सिकल रेसिपी : क्रीमी नारियल के दूध से बनने वाली दूध से बना एक फ्रेश पॉप्सिकल है. यह पॉप्सिकल आपको गर्मी के दिनों में ठंडक पहुंचाने में मदद करेगा.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

कोकोनट पॉप्सिकल की सामग्री

  • 400 gms फुल फैट नारियल का दूध
  • 1 कप कोकोनट फलेक्स
  • 400 ग्राम गाढ़ा दूध
  • 1 कप हैवी क्रीम

कोकोनट पॉप्सिकल बनाने की वि​धि

1.
एक ब्लेंडर में, सभी सामग्री, नारियल का दूध, कसा हुआ नारियल, कंडेंस्ड मिल्क और हैवी क्रीम डालें.
2.
इसे तब तक अच्छी तरह ब्लेंड करें जब तक सभी सामग्री एक साथ मिल न जाएं. सामग्री को एक साथ मिलाने के लिए आप हैंड मिक्सर का भी उपयोग कर सकते हैं.
3.
नारियल के मिश्रण को मोल्ड में डालें.
4.
मोल्ड को रात भर के लिए फ्रीज़ करें और नारियल पॉप्सिकल्स तैयार हैं!
Similar Recipes
Language