कोल्ड कॉफी रेसिपी (Cold coffee Recipe)
जानिए कैसे बनाएं कोल्ड कॉफी
Advertisement
कोल्ड कॉफी रेसिपी: कोल्ड कॉफी गर्मी के मौसम में खूब पी जाती है। कोल्ड कॉफी एक क्लासिक ड्रिंक है जिसे आप कभी भी बनाकर पी सकते हैं, इतना ही नहीं घर आए मेहमानों को भी सर्व करने के लिए यह एक बेहतरीन आॅप्शन है। इसे बनाने के लिए सिर्फ कुछ ही सामग्री की जरूरत होती है जिसे ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड करके तैयार किया जाता है। इसे बनाने में मात्र 10 मिनट का ही समय लगता है।
- कुल समय 10 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 05 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
कोल्ड कॉफी की सामग्री
- 2 कप एस्प्रेसो शॉट्स
- क्रशड बर्फ
- 4 टेबल स्पून कंडेन्सड मिल्क
- 1 कप दूध
कोल्ड कॉफी बनाने की विधि
1.
थोड़ी सी एस्प्रेसो, क्रशड बर्फ, कंडेन्सड मिल्क और एक कप दूध लें।
2.
इन सभी को ब्लेंडर में डाल दें।
3.
इसे कुछ देर ब्लेंड करें और चिल्ड सर्व करें।