कंडेंस्ड मिल्क रेसिपी (Condensed Milk Recipe)
जानिए कैसे बनाएं कंडेंस्ड मिल्क
Advertisement
कंडेंस्ड मिल्क रेसिपी: इस आसान रेसिपी को फॉलो करके गाढ़ा और स्वादिष्ट कंडेंस्ड मिल्क बनाएं और इससे तरह-तरह की मिठाइयां और डिजर्ट बनाने में इस्तेमाल करें.
- कुल समय 15 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
कंडेंस्ड मिल्क की सामग्री
- 1 लीटर फुल क्रीम दूध
- 1 कप दानेदार चीनी
- 1/2 टी स्पून बेकिंग सोडा
कंडेंस्ड मिल्क बनाने की विधि
1.
दूध को तेज आंच पर उबाल लें.
2.
दूध में उबाल आने पर चीनी डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं.
3.
गाढ़े दूध में बेकिंग सोडा मिलाएं. अच्छी तरह मिलाएं.
4.
इसे ठंडा होने दें, मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा. कंडेंस्ड मिल्क तैयार है!