Advertisement

कॉर्न एंड रॉ मैंगो सैलेड रेसिपी (Corn and raw mango salad Recipe)

जानिए कैसे बनाएं कॉर्न एंड रॉ मैंगो सैलेड
Advertisement

कॉर्न एंड रॉ मैंगो सैलेड रेसिपी/ सैलेड रेसिपी: कॉर्न को हरी प्याज, ​बेल पेपर, कच्चे आम, एवोकाडो, सेलेरी, टेरी टमाटर और हर्ब डालकर एक बहुत ही रिफ्रेशिंग सैलेड बनाया जाता है, इस सैलेड को आप 20 मिनट में तैयार कर सकते हैं।

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

कॉर्न एंड रॉ मैंगो सैलेड की सामग्री

  • 1 कप भुट्टे के दाने
  • 1 टेबल स्पून प्याज
  • 3 टेबल स्पून हरी प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1/2 लाल शिमला मिर्च
  • 1 टेबल स्पून कच्चा आम (टुकड़े)
  • 1/2 टेबल स्पून सेलेरी स्टॉक (टुकड़े)
  • 6 चेरी टमाटर
  • 1 टेबल स्पून पाइनएप्पल (टुकड़े)
  • 1 पासर्ले, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टी स्पून हरा धनिया
  • 4 बैजल के पत्ते
  • 7-8 ब्लैक ऑलिव
  • 2 टी स्पून नींबू का रस
  • 1 टेबल स्पून ऑलिव आॅयल
  • 1/2 टी स्पून काला नमक
  • 1/2 टी स्पून सफेद मिर्च पाउडर
  • 3-4 टाको शेल

कॉर्न एंड रॉ मैंगो सैलेड बनाने की वि​धि

1.
नमक वाले पानी में कॉर्न को हल्का सा उबाल लें, उन्हें ओवरकुक न करें।
2.
इनको छानकर एक तरफ रख दें और ठंडा होने दें।
3.
प्याज, हरी प्याज, लाल शिमला मिर्च, कच्चा आम, पाइनएप्पल, एवोकाडो और सेलेरी इन सभी चीजों को कॉर्न के बराबर सभी चीजों में काटें।
4.
चेरी टमाटर को आधा काट लें और पासर्ले, हरा धनिया और बैजल के पत्तों को सब्जियों में डाले।
5.
स्वादानुसार नमक और कालीमिर्च छिड़के।
6.
इसमें नींबू का रस और जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
7.
टाको शेल या बाउल में इसे डालें।
Similar Recipes
Language