Advertisement

कॉर्न सलाद रेसिपी (Corn Salad Recipe)

कैसे बनाएं कॉर्न सलाद
Advertisement

कॉर्न सलाद रेसिपी के बारे में : एक सुपर फास्ट और आसानी से बनने वाली सेहतमंद और स्वादिष्ट सलाद रेसिपी है यह. जिसे आप घर पर चुटकी बजाते ही तैयार कर सकते हैं.

  • कुल समय 15 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

कॉर्न सलाद की सामग्री

  • 1 कैन कॉर्न
  • 1/4 कप प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 1/4 कप चेरी टमाटर
  • 1 एवोकैडो (कटा हुआ)
  • 2 टेबल स्पून नरम पनीर
  • 2 टेबल स्पून जैतून का तेल
  • 1-2 टेबल स्पून नमक
  • स्वादानुसार कालीमिर्च
  • 1 नींबू (रस)
  • 1-2 टेबल स्पून ताजा पार्सले, बारीक कटा हुआ

कॉर्न सलाद बनाने की वि​धि

1.
जैतून का तेल, नींबू का रस, पार्सले, नमक और कालीमिर्च को मिलाकर सबसे पहले सलाद ड्रेसिंग तैयार करें.
2.
एक कटोरे में मकई यानी कॉर्न, टमाटर, प्याज और एवोकैडो मिलाएं. सलाद के ऊपर ड्रेसिंग डालें.
3.
पनीर डालें, धीरे से टॉस करें और कॉर्न सलाद का लुत्फ उठाएं.
Similar Recipes
Language