डिटास पिनोकियो रेसिपी: सर्दी के मौसम के हिसाब से यह एक बहुत ही बढ़िया कॉकटेल है जिसमें आपको चारकोल और चॉकलेट का परफेक्ट बैलेंस मिलेगा. इसे बनाना बहुत ही आसान है.
डिटास पिनोकियो की सामग्री
16 ml (मिली.) बॉर्बन व्हिस्की
15 ml (मिली.) चॉकलेट ब्लैंक
एक चुटकी एक्टिव चारकोल
2 बूंदें खुशबूदार बीटर
चीनी का रिम्ड गिलास
डिटास पिनोकियो बनाने की विधि
1.सारी सामग्री को एक गिलास में अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसे अच्छी तरह से मिलाएं और इस पर बर्फ डालें और इसे ओल्ड फैशन गिलास में डालकर मार्शमैलो से गार्निश करके सर्व करें.