ड्राई फ्रूट मलाई रेसिपी (Dry Fruit Malai Recipe)

कैसे बनाएं ड्राई फ्रूट मलाई
Advertisement

ड्राई फ्रूट मलाई रेसिपी: यहां आपके पास है, आसान और स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट मलाई रेसिपी है जिसका स्वाद बेहद ही लाजवाब है. यह रेसिपी त्योहारों, खास मौकों पर बनाने के लिए परफेक्ट है.

  • कुल समय 35 मिनट
  • तैयारी का समय 20 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

ड्राई फ्रूट मलाई की सामग्री

  • 2 बाउल मलाई/ताज़ी क्रीम
  • 1/2 कप पिसी चीनी
  • 2 टेबल स्पून दूध
  • 1 टेबल स्पून सेब, बारीक कटा हुआ
  • 1 केला, बारीक कटा हुआ
  • 1 टी स्पून इलायची पाउडर
  • 1 टी स्पून बादाम
  • 1 टी स्पून काजू स्लिट
  • 1 टी स्पून पिस्ता स्लिट

ड्राई फ्रूट मलाई बनाने की वि​धि

1.
एक बाउल लें और उसमें मलाई डालें. अब मलाई को कुछ सेकेंड्स के लिए फेंटें.
2.
इसमें पिसी चीनी को घुलने तक मिलाएं.
3.
अब, दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
4.
एक फूड प्रोसेसर में सेब, केला, इलायची पाउडर, बादाम, काजू और पिस्ता मिलाएं. इसे मिलाएं.
5.
स्वादिष्ट फ्रूट मलाई डेसर्ट बनकर तैयार है सर्व करें.
Similar Recipes
Language