Advertisement

एग मफिन्स रेसिपी (Egg Muffins Recipe)

जानिए कैसे बनाएं एग मफिन्स
Advertisement

एग मफिन्स रेसिपी: एग मफिन्स की बेहतरीन रेसिपी काफी हेल्दी तो है ही और आपके बिजी मॉर्निग शेड्यूल के लिए भी अच्छा विकल्प है. इसमें आप अपनी पसंद की सब्जियां, मीट और मसालों का उपयोग कर सकते हैं.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

एग मफिन्स की सामग्री

  • 1 टी स्पून मक्खन
  • 4-5 टुकड़े मशरूम
  • 1 छोटा प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
  • एक चुटकी चिली फलेक्स
  • 5-6 टुकड़े चिकन सॉसेज
  • 50 ग्राम चीज (वैकल्पिक)
  • स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर
  • 6 अंडे

एग मफिन्स बनाने की वि​धि

1.
अंडे, मसाले और सब्जियों को एक साथ फेटें.
2.
हर मफिन टिन में तीन-चौथाई मिश्रण के साथ मोजरेला चीज या अन्य कोई भी चीज डालें.
3.
गोल्डन ब्राउन होने तक 350 डिग्री पर 10-15 मिनट के लिए बेक करें.
4.
गर्मागर्म मफिन्स का मजा लें.
Similar Recipes
Language