Story ProgressBack to home
इटर्निटी रेसिपी (Eternity Recipe)
- The Ritz Carlton, Bangalore

जानिए कैसे बनाएं इटर्निटी
इटर्निटी रेसिपी: यह एक बेहतरीन मॉकटेल है जिसमें बहुत ही बेहतरीन ट्विस्ट है. यह चाय और फ्रूट जूस के मिश्रण से बना बहुत ही रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जिसे आप सिर्फ 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं।
- कुल समय 15 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान

इटर्निटी की सामग्री
- 60 ml (मिली.) साउचिंग और अरर्ल ग्रे टी
- 6 पाइएप्पल के टुकड़े
- 60 ml (मिली.) सेब का जूस
- 15 ml (मिली.) शहद
- 5 ml (मिली.) नींबू का रस
- कुछ बूंदें एंगोसूत्रा बिटर्स
इटर्निटी बनाने की विधि
HideShow Media1.
इस का प्रोसेस बहुत ही आसान है. टी लिकर तैयार करे और बात का ध्यान रखें कि वह बहुत ज्यादा स्ट्रांग न हो।
2.
एक बार जब चाय ठंडी हो जाए, सारी सामग्री को एक साथ अच्छी तरह मिला लें और इस दोबार छान लें।
3.
ठंडा करके सर्व करें।