फ्रूट ट्राइफल रेसिपी (Fruit trifle Recipe)
जानिए कैसे बनाएं फ्रूट ट्राइफल
Advertisement
फ्रूट ट्राइफल रेसिपी: यह एक कलरफुल डिजर्ट है जिसे फ्रूट्स, केक, कस्टर्ड और जैली से बनाया जाता है। इसे बनाना बहुत आसान है सिर्फ 30 मिनट में आप इसे बना सकते हैं। बच्चों को भी यह डिजर्ट काफी पसंद आएगा।
- कुल समय 30 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 20 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- आसान
फ्रूट ट्राइफल की सामग्री
- 1 टिन स्टू फ्रूट्स
- (लेयर के लिए) स्पॉजी केक बिट्स
- 1 कप कस्टर्ड पाउडर
- 3 कप दूध
- 1/2 ग्राम शुगर
- 1/2 टी स्पून वनीला एसेंस
- एक बाउल (किसी भी फ्लेवर में) जैली
- (लेयर के लिए) र्बोबॉन बिस्कुट
फ्रूट ट्राइफल बनाने की विधि
1.
पैकेट पर दिए गए सुझाव के अनुसार ही जैली और कस्टर्ड बनाएं।
2.
एक फ्लैट बाउल में स्पॉजी केक, कस्टर्ड, र्बोबॉन बिस्कुट, स्टयू फूट्स और फाइनली जैली लगाएं।
3.
पूरी तरह बाउल भर जाए तो इन लेयर को दोबारा इस तरह लगाएं।
4.
फ्रिज में कुछ देर सेट होने के लिए रख दें।