Advertisement
Story ProgressBack to home

गन्ने की खीर रेसिपी (Ganne Ka Kheer (Sugarcane Juice Kheer) Recipe)

गन्ने की खीर
कैसे बनाएं गन्ने की खीर

गन्ने की खीर रेसिपी: यहां हम आपके लिए एक अनोखी रेसिपी लेकर आए हैं जहां आप इसमें गन्ने का रस मिलाकर क्लासिक खीर बना सकते हैं. इस व्यंजन को गन्ने की खीर कहते हैं. स्वादिष्ट लगता है, है ना?

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

गन्ने की खीर की सामग्री

  • 1 लीटर गन्ने का रस
  • 1 कटोरी भीगे हुए चावल
  • 2 हरी इलायची
  • क्रश किए मुट्ठी भर सूखे मेवे, टुकड़ों में कटा हुआ

गन्ने की खीर बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
एक पैन में गन्ने का रस उबाल लें.
2.
फलेवर के लिए हरी इलायची डालें.
3.
भीगे हुए चावल डालें और धीमी आंच पर चलाएं.
4.
जब चावल उबल जाएं और मनचाहा कंसिस्टेंसी मिल जाए तो इसमें सूखे मेवे डालें.
5.
5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं और गैस बंद कर दें.
Advertisement
Language
Dark / Light mode