गोल्डन कर्स रेसिपी (Golden Curse Recipe)

जानिए कैसे बनाएं गोल्डन कर्स
Advertisement

गोल्डन कर्स रेसिपी: इसमें जिन, वरमाउथ और वाइन का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन मिलेगा. गोल्डन कर्स को खास मौकों पर ट्राई किया जा सकता है.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

गोल्डन कर्स की सामग्री

  • 30 ml (मिली.) सूखी जिन
  • 10 ml (मिली.) वरमाउथ सूखा
  • 3 चुटकी गोल्डन डस्ट
  • 15 ml (मिली.) ट्रिपल सेक
  • 120 ml (मिली.) स्पार्किंग वाइन

गोल्डन कर्स बनाने की वि​धि

1.
जिन, वरमाउथ और ट्रिपल सेक को कॉकटेल शेकर में डालकर मिक्स करें. इसे अच्छी तरह शेक करें. इसमें गोल्डन डस्ट और स्पार्किलिंग वाइन चिल्ड वाइन गिलास में डालें और इजिप्टयन चेरी से गार्निश करें.
Similar Recipes
Language