Advertisement
Story ProgressBack to home

गुलकंद बाहर रेसिपी (Gulkand bahar Recipe)

गुलकंद बाहर
जानिए कैसे बनाएं गुलकंद बाहर

गुलकंद बाहर रेसिपी: गुलकंद, अदरक, चीनी के साथ नींबू के स्वाद लिया यह ड्रिंक बहुत ही रिफ्रेशिंग है। इसे आप घर पर 10 मिनट के अंदर तैयार कर सकते हैं।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

गुलकंद बाहर की सामग्री

  • 60 ml (मिली.) गुलाब सिरप
  • 45 ml (मिली.) नींबू का रस
  • 25 ml (मिली.) शुगर सिरप
  • 25 ml (मिली.) अदरक जूस
  • सोडा

गुलकंद बाहर बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
कॉलिन गिलास लें और इसमें 4 से 5 बर्फ के टुकड़े डालें।
2.
अब इसमें गुलाब सिरप, अदरक जूस, नींबू का जूस और इस पर सोडा डालें।
3.
एडिबल फूल और गुलाब की पंखुड्डियां डालकर गार्निश करें।
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode