हल्दी अजवाइन का पानी रेसिपी (Haldi-Ajwain Ka Pani Recipe)
जानिए कैसे बनाएं हल्दी अजवाइन का पानी
Advertisement
हल्दी अजवाइन का पानी रेसिपी: पाचन को दुरूस्त रखने के लिए यह एकदम परफेक्ट है. हल्दी अजवाइन के पानी को आप इसे कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं.
- कुल समय8 घंटे 05 मिनट
- तैयारी का समय8 घंटे
- पकने का समय 05 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान
हल्दी अजवाइन का पानी की सामग्री
- 1 इंच टी स्पून हल्दी
- 1 टी स्पून अजवाइन
- पानी 1 गिलास
हल्दी अजवाइन का पानी बनाने की विधि
1.
अजवाइन को पूरी रात पानी में भिगोकर रखें.
2.
अगली सुबह पानी में कच्ची हल्दी डालकर उसे उबालें. इसें छानकर पी लें.