Advertisement

हल्दी अजवाइन का पानी रेसिपी (Haldi-Ajwain Ka Pani Recipe)

जानिए कैसे बनाएं हल्दी अजवाइन का पानी
Advertisement

हल्दी अजवाइन का पानी रेसिपी: पाचन को दुरूस्त रखने के लिए यह एकदम परफेक्ट है. हल्दी अजवाइन के पानी को आप इसे कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं.

  • कुल समय8 घंटे 05 मिनट
  • तैयारी का समय8 घंटे
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

हल्दी अजवाइन का पानी की सामग्री

  • 1 इंच टी स्पून हल्दी
  • 1 टी स्पून अजवाइन
  • पानी 1 गिलास

हल्दी अजवाइन का पानी बनाने की वि​धि

1.
अजवाइन को पूरी रात पानी में भिगोकर रखें.
2.
अगली सुबह पानी में कच्ची हल्दी डालकर उसे उबालें. इसें छानकर पी लें.
Similar Recipes
Language